लाइव टीवी

AAP नेता के BJP में शामिल होने पर बोले सिसोदिया- वे महिलाओं से करते थे गंदी बातें, हम उन्हें निकालने वाले थे

Updated Apr 09, 2022 | 12:54 IST

हिमाचल प्रदेश में अपने नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिसको बीजेपी ने पार्टी में शामिल किया है उस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।

Loading ...
वे महिलाओं से गंदी बातें करते थे, हम लेने वाले थे एक्शन:मनीष सिसोदिया
मुख्य बातें
  • अपने नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर आप की प्रतिक्रिया
  • मनीष सिसोदिया बोले- एक नेता पर लगे थे गंभीर आरोप, हम निकालने वाले थे
  • कल ही हिमाचल प्रदेश के आप अध्यक्ष ने थामा था बीजेपी का दामन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनूप केसरी सहित दो अहम नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर AAP ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम इन लोगों को पार्टी से निकालने वाले थे लेकिन बीजेपी ने पहले ही उनको गले लगा लिया। मनीष सिसोदिया ने इस दौरान अपने पूर्व नेता पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं से गंदी बातें करते थे।

क्या कहा सिसोदिया ने

मनीष सिसोदिया ने कहा,' ऐसा आदमी जिसके ख़िलाफ़ हम जांच कराने वाले थे और जिस व्यक्ति को हम पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने गले लगाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया है। BJP के शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल जी का ज़बर्दस्त ख़ौफ़। BJP के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए CM चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़ कर हिमाचल प्रदेश पहुँचे और रात 12बजे AAP के एक पदाधिकारी को शामिल करवाया। महिलाओ के ख़िलाफ़ गंदी हरकत के आरोप में AAP इसे आज निकालने वाली थी। ऐसे लोगो की जगह BJP मे ही है'

केजरीवाल का ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं। भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पाँव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती। AAP पर लोगों को भरोसा है। AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी।'

नीष सिसोदिया का बड़ा दावा, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अनुराग ठाकुर को बनाएगी सीएम चेहरा

कल ही बीजेपी में शामिल हुए थे तीन नेता

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के AAP(आम आदमी पार्टी) के अध्यक्ष अनूप केसरी, समेत AAP के अन्य नेता सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौज़ूदगी में शनिवार रात को भाजपा में शामिल हुए। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'AAP के ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया।'

आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में बड़ा झटका, अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।