राष्ट्रवाद यानि देश से बढ़कर कुछ नहीं - योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को आज करारा जवाब मिल गया है - जो लोग प्रोपेगेंडा फैलाकर योगी सरकार पर आरोप लगाते थे कि योगी सरकार सांप्रदायिक विशेष पर ही बुलडोजर कार्रवाई करती है लेकिन आज की कार्रवाई ने साफ-साफ बता दिया है कि योगी सरकार धर्म देखकर नहीं बल्कि अपराध पर कार्रवाई करती है ....योगी राज में अपराधियों और अवैध कब्जा करने वालों की कोई जगह नहीं है
आज हम इस पर बात करेंगे लेकिन सबसे पहले बताते हैं आपको आज क्या हुआ - नोएडा के ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ गालीगलौज करने वाले तथाकथित नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई - अथॉरिटी की टीम आज सुबह सोसाइटी पहुंची और गालीबाज त्यागी के घर पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया - इस कार्रवाई पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है लेकिन सोसाइटी के लोगों ने कहा कि उन्हें अपने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूऱा भरोसा था कि वो जल्द कठोर कार्रवाई करेंगे --- आज की कार्रवाई के बाद श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर की याचिका भी दे दी है ...कोर्ट 10 अगस्त को याचिका पर सुनवाई करेगा ...इतना ही नहीं जिन 6 लोगों को कल रात में गिरफ्तार किया गया था उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
बाउंसर लेकर लड़ने पहुंच गई थी 'गालीबाज' त्यागी की पत्नी, धमकाया था- डॉगी छोड़ देंगे...Omaxe Grand के स्थानीयों की आपबीती
श्रीकांत त्यागी के महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला..... विपक्षी दलों ने योगी सरकार को ये कहकर घेरा कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता है इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, यूपी में योगी सरकार ने पहले कार्यकाल हो या फिर दूसरा कार्यकाल चुन चुनकर अपराधियों पर शिकंजा कसा....चाहे हो किसी भी धर्म या जाति का हो - योगी सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई की ...लेकिन योगी सरकार की कार्रवाई को भी धार्मिक रंग दिया जाने लगा - बुलडोजर का धर्म बताने की कोशिश हुई - कहा गया कि योगी सरकार धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है--- आज इस मुद्दे पर डिबेट करें उससे पहले कुछ उन बयानों का जिक्र कर लेता हूं जिन्होंने बुलडोजर पर योगी सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की
बाबा बुलडोजर पर ओवैसी का प्रोपेगेंडा ?
सबसे पहले आपको ओवैसी के कुछ बयान बता रहा हूं
12 जून 2022
'आफरीन फातिमा के घर को तोड़ा गया टेनी का घर क्यों सुरक्षित है'
'हिरासत में प्रताड़ना करने वाले पुलिस की प्रशंसा, मुखर मुसलमान होना अपराध है'
------------------------
20 अप्रैल 2022
'बुलडोजर अंसार, अहमद पर चलेगा, अर्जुन-अजय पर नहीं ...ये ही अंतर है'
------------------------------------------
12 जून 2022
'कोर्ट में ताला लगा देना चाहिए, सीएम ही चीफ जस्टिस'
ओवैसी के अलावा बाकी विपक्षी पार्टियों ने भी योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए
13 जून 2022
मायावती, अध्यक्ष, BSP
यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट कर बुलडोजर कार्रवाई कर रही
------------
12 जून 2022
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, SP
बिना जांच पड़ताल के बुलडोजर से सजा दी जा रही है
-------------
12 जून 2022
शशि थरूर, नेता, कांग्रेस
किस कानून के तहत हो रही है कार्रवाई
-------------------
21 अप्रैल 2022
तौकीर रजा
जिस दिन देश का मुसलमान सड़कों ओर आ गया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा
-------------
8 अगस्त 2022
प्रियंका चतुर्वेदी, नेता, शिवसेना
बुलडोजर की कार्रवाई दिखावटी, अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं
--------------------
8 अगस्त 2022
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
क्या इतने सालों से सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है?
बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। सवालों के जवाब से सरकार बच रही है
--------------
4 अगस्त 2022
सौरभ भारद्वाज, नेता, AAP
अगर बीजेपी नेता नहीं है तो फिर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला
-------------------------------
ओवैसी कहते हैं कि सिर्फ अहमद या अनीश पर कार्रवाई होगी - क्या वो श्रीकांत त्यागी के घर हुई बुलडोजर कार्रवाई पर कुछ बोलेंगे ...क्या आज ओवैसी मानेंगे कि योगी सरकार की कार्रवाई सांप्रदायिक नहीं है ...विपक्षी दल तो श्रीकांत त्यागी को बीजेपी का नेता बता रहे हैं अगर विपक्ष की नजरों में श्रीकांत बीजेपी का नेता है तो बीजेपी ने अपराध करने पर अपने ही नेता पर बुलडोजर कार्रवाई कर दी है - क्या विपक्षी दल इस बात को स्वीकार करेंगे या फिर सियासत के लिए प्रोपेगेंडा फैलाएंगे
ऐसे में आज के सवाल हैं -
मुसलमान नहीं...अपराध देखता है 'बाबा बुलडोजर' ?
बुलडोजर पर प्रोपेगेंडा चलाने वालों को योगी ने चित किया ?
श्रीकांत त्यागी पर एक्शन..क्या ये नहीं है राजधर्म ?
'बुलडोजर प्रोपेगैंडा' वाले ओवैसी अब क्या बोलेंगे ?