- आईपीएस अजय पाल शर्मा का विवादों से रहा है नाता
- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होने की वजह से नाम कमाए लेकिन विवाद भी हुए
- ट्रांसफर पोस्टिंग और दूसरे मामलों में आईपीएस वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में आया था नाम
नई दिल्ली। अजय पाल शर्मा को कौन नहीं जानता। वो एक ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें आम जनता एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, सिंघम और दबंग जैसे नाम से जानती है। यह बात अलग है कि उनका नाम विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहा है। एक तरफ उनके द्वारा किए गए मुठभेड़ों पर सवाल उठे तो दूसरी तरफ घूसखोरी,ट्रांसफर के लिए सेटिंग की वजह से उंगलिया उठीं। हाल ही में जब नोएडा के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा का नाम आया तो उन्हें रामपुर के एसपी पद से हटा दिया गया।
एक महिला से है ताजा विवाद
अब ताजा विवाद एक ऐसी महिला के साथ जुड़ा हुआ जो खुद को कथित तौर अजय पाल शर्मा की पत्नी बताती है। एनबीटी के मुताबिक दीप्ति शर्मा नाम की महिला ने अजय पाल शर्मा के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई है। पीड़ित दीप्ति का कहना है कि उसे परेशान करने के लिए अजय पाल शर्मा ने केस दर्ज कराई। बता दें कि दीप्ति शर्मा इस समय जेल में बंद हैं।
शामली एसपी के दौरान चर्चा में आए
साल 2011 बैच के आईपीएस अफसर डॉ. अजय पाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में एसपी शामली रहते हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने के चलते अजय पाल शर्मा सरकार न केवल आम जनता बल्कि तत्कालीन सरकार के प्रिय हो गए। योगी सरकार में अजय पाल शर्मा को इनाम में नोएडा जिले की कप्तानी मिली थी। नोएडा में भी इनके कामों की चर्चा हुई। लेकिन विवादों से नाता नहीं छूटा। इनके कार्यकाल में ज्यादातर मुठभेड़ों पर सवाल खड़े हुए। लोग कहने लगे थे कि गौतम बुद्ध नगर जिला एनकाउंटर वाला जिला बन गया है।
वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा का आया था नाम
नोएडा में ही कॉल सेंटर संचालक से करीब 80 लाख की रिश्वत का बड़ा मामला हुआ। तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह के हस्तक्षेप के बाद कॉल सेंटर संचालक की रकम लौटाई गई। अजय पाल शर्मा की कार्यप्रणाली पर जब सवाल उठने लगे तो सरकार ने कार्रवाई की और नोएडा से हटा दिया। इसके बाद जब गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी के खिलाफ कुछ वीडियो का मामला सामने आया तो उसमें अजय पाल शर्मा के किसी न किसी रूप में जुड़े होने की बात कही गई।