लाइव टीवी

अखिलेश ने दिखाया ज्योतिष को अपना हाथ! 'वर्ष 2022 में 350 सीटों पर जीत के साथ यूपी बनेगी सपा सरकार'

Updated Mar 15, 2020 | 16:09 IST

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 403 में से 351 सीटें जीतने का दावा किया है। हाल ही में उन्होंने ज्योतिष को अपना हाथ दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
अखिलेश यादव ने यूपी में भारी बहुमत से सपा सरकार बनाने का दावा किया

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 403 में से 351 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करते हुए रविवार को कहा कि वर्ष 2022 में पार्टी की सरकार आने पर वह खुद प्रदेश में जातिवार जनगणना कराएंगे। अखिलेश ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम सब मिलकर वर्ष 2022 में 351 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाते वक्त विमान में एक शख्स ने उनका हाथ देखकर बताया कि मेहनत करें, इस बार आप 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि हम 350 से एक सीट ज्यादा यानी 351 सीटें जीतेंगे।

आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी झूठ फैला कर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है तो ईमानदारी से मेहनत करके हम 351 सीटें जीत सकते हैं। हम इसे जरूर हासिल करेंगे क्योंकि '22 में चलेगी बाइसिकल’।' अखिलेश ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातिवार जनगणना नहीं कराती है तो वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद सपा सूबे में जातिवार मर्दुमशुमारी कराएगी। हम रास्ता निकालेंगे कि जिसकी जितनी आबादी है उसी हिसाब से उसको हक और सम्मान मिल जाए।

जातिवार जनगणना हल होगी समस्याएं
उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि आखिर क्या वजह है कि वह जातिवार जनगणना नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना से समाज की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वह जातिवार जनगणना पर इसलिए जोर दे रहे हैं कि क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भी भविष्य की चिंता है कि कहीं आगे चलकर वे भी नफरत का शिकार न बन जाएं।

'संविधान को पसंद नहीं करते योगी'
समाजवाद पर तल्ख टिप्पणी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी संविधान से नाराज हैं और वह संविधान को पसंद नहीं करते। समाज के पिछड़ों दलितों और वंचितों को अगर कोई अधिकार और सम्मान दे रहा है तो वह केवल संविधान ही है और हमें जहां से सम्मान मिलता है उसके ऊपर बीजेपी के लोग हमला कर रहे हैं। उनका लक्ष्य और रणनीति कुछ और ही है। 

'योगी से नाराज है शाह'
दिल्ली में हाल में हुए दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें लगता है कि शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज हैं इसीलिए उन्होंने कहा कि दंगा फैलाने के लिए 300 लोग उत्तर प्रदेश से आए थे। अखिलेश के मुताबिक, गृह मंत्री की यह टिप्पणी बहुत बड़ी बात है। 

शिक्षा में आखिरी पायदान पर पहुंच गया यूपी
उत्तर प्रदेश में आगामी 19 मार्च को अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही योगी सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में आखिरी पायदान पर पहुंच गया है और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में भी यह प्रदेश काफी पिछड़ गया है। इसके अलावा मिड डे मील में इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ।

बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी सपा
अखिलेश ने ऐलान किया कि सपा बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वहां केवल जीतने वालों का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए वह पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा से मिलकर फैसला करेंगे।

बीएसपी छोड़कर कर सपा में शामिल हुए नेता 
इस मौके पर पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व मंत्री बीएसपी वरिष्ठ नेता तिलक चंद्र अहिरवार, पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार और अनिल अहिरवार ने बीएसपी छोड़कर कर सपा का दामन थाम लिया। इन नेताओं ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों और बार-बार अपमानित किए जाने की वजह से वे पार्टी छोड़ रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।