लाइव टीवी

CAA पर विपक्ष ने जनता को किया गुमराह, टुकड़े- टुकड़े गैंग दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार: अमित शाह

Updated Dec 26, 2019 | 14:09 IST

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।

Loading ...
टुकड़े- टुकड़े गैंग दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार: शाह
मुख्य बातें
  • गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना
  • अमित शाह ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर लगाया विकास कार्यों में अडंगा लगाने का आरोप
  • केजरीवाल जी नई-नई चीजें करते हैं और किसी के कराये कार्यों पर अपने नाम का ठप्पा लगा लेते हैं- अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है। केजरीवाल जी ने भले ही काम नहीं होने दिया, लेकिन दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटें भाजपा की झोली में डाली हैं।'

विकास में अडंगा लगाते हैं केजरीवाल

गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मैं आज आपको सबसे बड़ा रोड़ा क्या है बताना चाहता हूं। मोदी जी, हरदीप जी द्रुत गति से काम करना चाहते हैं, मगर ये केजरीवाल सरकार जो है वो एक बहुत बड़ा रोड़ा है। केजरीवाल सरकार हर विकास के काम में अड़ंगा लगाती है। करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं। इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया।

अमित शाह ने अनाधिकृत कॉलोनियों को मंजूरी देने के फैसले पर केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा, 'दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों और इनके अंदर रहने वाले 40 लाख लोग, जिनकी तीन -चार पीढ़ियों से किसी सरकार ने चिंता नहीं की थी, मोदी सरकार ने तय किया कि सबको अधिकृत करके मालिकाना हक़ 500 रुपये और 2 हजार रुपये में दे दिया जाये। मोदी जी ने कहा है कि देश के हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार करने वाली है। केजरीवाल जी विज्ञापन देकर इस योजना का यश लेने का प्रयास कर रहे हैं। जब मोदी जी ने देश के हर घर को पानी पहुंचाने का वादा किया है, तो दिल्ली भी तो उसमें आता है।'

विपक्ष ने सीएए पर किया गुमराह

सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष ने दिल्ली की जनता को गुमराह कर, दिल्ली की शांति को भंग किया है। कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े- टुकड़े गैंग, जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार है, उसे दिल्ली की जनता ने दंड देना चाहिए। मोदी जी ने सबको मजबूर किया कार्य संस्कति फॉलो करने के लिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना।'

कांग्रेस घिसे पिटे अंदाज में ले रही है बदला

अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, 'सिख दंगों के बाद इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार में पीड़ितों को कभी न्याय नहीं मिला। मोदी सरकार ने आते ही तुरंत एसआईटी बनाई, आज दंगे करने वाले जेल के अंदर हैं। पूरा देश इस निर्मम हत्याकांड को नहीं भूल सकता, हजारों सिख भाइयों का कत्ल कर दिया गया। कांग्रेस का घिसा-पिटा अंदाज मोदी जी ने गुजरात से बदलना शुरु किया। एक ऐसी कार्य संस्कृति देश के सामने रखी कि जो सरकार किसी काम का भूमि पूजन करेगी, वही सरकार उसका उद्घाटन भी करेगी और 5 साल के अंदर ही जनता को उस काम का वास्तविक स्वरूप देखने को मिलेगा।'

मोदी जी ने खींचा दिल्ली के विकास का नक्शा

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी। काम तो होता ही नहीं था। नरेन्द्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई है। विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।