लाइव टीवी

भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण ने बचाई 42 लाख से ज्यादा लोगों की जान: अध्ययन

Updated Jun 24, 2022 | 13:52 IST

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण एक बहुत बड़ा हथियार बनकर उभरा। सर्वे के मुताबिक भारत में टीकाकरण की बदौलत 42 लाख से ज्यादा लोगों की जान बची।

Loading ...
भारत में कोविड-19 रोधी टीकों के कारण 42 लाख से अधिक लोगों की जानें बचीं।

लंदन: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जब शुरु हुआ था तो सारे विश्व में खलबली मच गई थी। इसका निराकरण किसी को सूझ नहीं रहा था । फिर इसका टीका आया । टीके आने के बाद से काफी कम समय में करोड़ों लोगों का टीकाकरण किया गया।  भारत में कोविड-19 रोधी टीकों के कारण 42 लाख से अधिक लोगों की जानें बचीं। ‘द लैंसेट इंफेक्शस डिज़ीज’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।

करीब 1.98 करोड़ लोगों की जान टीकों से बची

अध्ययन के अनुसार, विश्व स्तर पर गणितीय मॉडलिंग अध्ययन में पाया गया कि वैश्विक महामारी के दौरान कोविड-19 रोधी टीकों के बनने और उनके इस्तेमाल से संक्रमण से कम से कम दो करोड़ लोगों की जानें बचीं।शोधकर्ताओं ने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले वर्ष में, करीब 1.98 करोड़ लोगों की जान टीकों से बची। यह अनुमान 185 देशों एवं क्षेत्रों में मौत के आंकड़ों पर आधारित है।

भारत में करीब 42,10,000 लोगों की जान बचाई गई

अध्ययन के अनुसार, अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के अंत तक प्रत्येक देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण (दो या उससे अधिक खुराक देने) करने का लक्ष्य पूरा हो जाता, तो 5,99,300 और लोगों की जानें बच सकती थीं।अध्ययन आठ दिसंबर 2020 से आठ दिसंबर 2021 के बीच टीकों की मदद से बचाए गए लोगों की संख्या पर आधारित है।अध्ययन के प्रमुख लेखक ब्रिटेन के ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ के ओलिवर वाटसन ने  कहा, ‘ भारत की बात करें तो, इस दौरान करीब 42,10,000 लोगों की जान बचाई गई। यह हमारा एक अनुमान है, इस अनुमान के तहत संख्या 36,65,000-43,70,000 के बीच हो सकती है।’

उन्होंने कहा कि भारत के लिए आंकड़े इस अनुमान पर आधारित हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान देश में 51,60,000 (48,24,000-56,29,000) लोगों की मौतें हो सकती थी, यह संख्या अब तक दर्ज किए गए मौत के आधिकारिक आंकड़े 5,24,941 का 10 गुना है।‘द इकोनॉमिस्ट’ के अनुमान के अनुसार, मई 2021 की शुरुआत तक भारत में कोविड-19 से 23 लाख लोगों की मौत हुई, जबकि आधिकारिक आंकड़े लगभग 2,00,000 थे। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान हाल में व्यक्त किया था, हालांकि भारत सरकार ने इस आंकड़े को पूरी तरह से खारिज किया है।   (एजेंसी इनपुट के साथ)
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।