लाइव टीवी

ऑफिस का पहला दिन, अनुराग, लेखी-अश्विनी ने संभाला मंत्रालय का कामकाज

Anurag Thakur, Minakshi lekhi, Ashwini Vaishnav take charge of their department
Updated Jul 08, 2021 | 11:30 IST

अनुराग ठाकुर, मिनाक्षी लेखी और अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अपने मंत्रालय का कामकाज संभाला। मोदी सरकार में इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

Loading ...
Anurag Thakur, Minakshi lekhi, Ashwini Vaishnav take charge of their department Anurag Thakur, Minakshi lekhi, Ashwini Vaishnav take charge of their department
अनुराग, लेखी-अश्विनी ने संभाला मंत्रालय का कामकाज।
मुख्य बातें
  • अनुराग ठाकुर को मिला है सूचना-प्रसारण मंत्रालय एवं खेल मंत्री का प्रभार
  • मोदी कैबिनेट में इस बार युवा नेताओं को दी गई ज्यादा तरजीह
  • युवा मंत्रियों पर पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की है जिम्मेदारी

नई दिल्ली : मंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन से मोदी सरकार के मंत्री कामकाज में जुट गए हैं। गुरुवार को मंत्री अपने कार्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया। अनुराग ठाकुर, मिनाक्षी लेखी और अश्विनी वैष्णव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जबकि अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। 

मंत्रिमंडल में अनुभव, युवा एवं विशेषज्ञ शामिल 
पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में राजनीतिक अनुभव, युवा, महिलाओं, विशेषज्ञों को शामिल कर एक संतुलन लाने की कोशिश की गई है। पीएम ने युवा चेहरों पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी एवं अहम विभाग सौंपे हैं। युवा मंत्रियों में अनुराग ठाकर, मिनाक्षी लेखी, सर्बानंद सोनोवाल, किरन रिजिजू, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जी किशन रेड्डी शामिल हैं। 

पीएम ने युवाओं पर जताया है भरोसा
अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री, युवा मामले एवं खेल मंत्री, मिनाक्षी लेखी को विदेश एवं संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री, किरण रिजिजू को कानून और न्याय मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री का महत्वपूर्ण प्रभाग सौंपा गया है। बुधवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 15 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री एवं 28 मंत्रियों को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। 

मैं पीएम की उम्मीदों को पूरा करूंगा-ठाकुर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भारत को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सात सालों में शानदार काम किया है। इस विभाग में मुझसे पहले जिन्होंने काम किया और पीएम ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उन उम्मीदों को पूरा करने की अपनी पूरी कोशिश करूंगा।'

लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा रेलवे 
रेलवे का कार्यभार संभालने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'पीएम मोदी के विजन में रेलवे का स्थान काफी अहम है। प्रधानमंत्री का सपना रेलवे के जरिए आम आदमी, गरीबों सहित सभी के जीवन में बदलाव लाना है। मैं उनके इस सपने को पूरा करने के लिए काम करूंगा।'  

संस्कृति एवं विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभालने वाली मिनाक्षी लेखी ने कहा, 'मोदी सरकार में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लोग महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं लेकिन पीएम ने यह कर दिखाया है।'

पीएम ने महिलाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी-लेखी
लेखी ने कहा, 'उन्होंने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी और पहचान दी है। पीएम की प्रशंसा होनी चाहिए कि उन्होंने अपने मंत्रियों के चुनाव में परफॉर्मेंस एवं योग्यता को प्राथमिकता दी है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।