लाइव टीवी

'मैंने अपनी जान दांव पर लगा दी और आज मुझे आतंकी बोला जा रहा', बीजेपी MP की टिप्‍पणी से भावुक हुए दिल्‍ली के CM

Updated Jan 30, 2020 | 13:52 IST

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी सांसद परवेश वर्मा की उस टिप्‍पणी से भावुक हो गए, जिसमें उन्‍होंने कथित तौर पर आप नेता को आतंकी बताया। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपनी बात रखी

नई दिल्‍ली : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहे जाने का आरोप है, जिस पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब खुद सीएम केजरीवाल इसे लेकर आगे आए हैं और कहा कि उन्होंने 5 वर्षों तक दिल्‍ली और यहां के लोगों के लिए बिना थके, बिना रुके काम किया और अब कोई उन्‍हें आतंकी बता रहा है। 

दिल्‍ली के सीएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उस दौर की भी याद दिलाई जब डायबिटीज से पीड़‍ित होने के बावजूद उन्‍होंने पहले 15 दिनों के लिए और फिर 10 दिनों के लिए दो बार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ उपवास किया, जबकि इस दौरान डॉक्‍टर उन्‍हें लगातार ऐसा नहीं करने को लेकर आगाह करते रहे। उन्‍होंने कहा, 'मैं डायबिटीज से पीड़‍ित हूं, दिन में चार बार इंसुलिन लेता हूं। डायबिटीज से पीड़‍ित शख्‍स अगर 3-4 घंटे पर कुछ खाता नहीं है तो वह बेहोश हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। ऐसे हालात में भी दो बार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल की।' 

बकौल केजरीवाल, 'तब हरडॉक्‍टर कहता था कि केजरीवाल 24 घंटे से अधिक समय तक नहीं जिएगा। मैंने देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और आज मुझे आतंकी बोला जा रहा है।' बेहद भावुक नजर आ रहे केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 5 वर्षों में दिल्‍ली के हर बच्‍चे को मैंने अपने बच्‍चे की तरह समझा और उनके लिए अच्छी गुणवत्‍ता की शिक्षा उपलब्‍ध कराई। क्‍या यही मुझे आतंकी बनाता है? मैंने लोगों के लिए दवाइयां, चिकित्‍सा जांच की व्‍यवस्‍था की, क्‍या कोई आतंकी ऐसा करता है?'

बीजेपी पर वार करते हुए उन्‍होंने कहा, 'पिछले 5 वर्षों में उन्‍होंने मुझे प्रताड़‍ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्‍होंने मेरे घर, दफ्तर पर छापा मारा, मेरे खिलाफ केस दर्ज किए... मैं आतंकी कैसे हो सकता हूं?'

उनका यह बयान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा की एक टिप्‍पणी पर आया है। बताया जा रहा है कि एक जनसभा के दौरान बीजेपी सांसद ने दिल्‍ली के सीएम के लिए आतंकी शब्‍द का इस्‍तेमाल किया। आप ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग जाने की बात भी कही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।