लाइव टीवी

Punjab Election: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर हर महिला को देंगे प्रतिमाह एक हजार रुपये

Updated Nov 22, 2021 | 16:17 IST

पंजाब के मोगा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये डलवाया करेंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
पंजाब में हर महिला को देंगे प्रतिमाह एक हजार रुपये: केजरीवाल
मुख्य बातें
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में किया बड़ा चुनावी वादा
  • केजरीवाल बोले- अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के एकांउन्ट में हजार हजार रुपए आएंगे
  • किसान आंदोलन की शानदार जीत की सबको बधाई- अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य में सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। केजरीवाल ने कहा, 'अगर हम वर्ष 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे।' 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात तो हर दल करता है लेकिन कोई करता नहीं है। अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के एकांउन्ट में हजार हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को वृद्धा पेंशत मिल रही है उसके अलावा ये हजार रुपए मिलेंगे। यह केवल पंजाब और भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम होने वाला है

महिलाएं तय करेंगी वोट

दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'ये चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकता है। दिल्ली का हाल सब आप जानते हैं, स्कूल अच्छे हो गए हैं, बिजली अच्छी हो गई है और बहुत अन्य काम हो गए हैं।  इस बार पंजाब के घर के अंदर महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है। महिला अपनी वोट तो देंगी ही, साथ में हर महिला को अपने घर के पति को मनाना है कि आपकी जो मर्जी पार्टी हो लेकिन एक बार एक मौका केजरीवाल को देकर देखो।'

नकली केजरीवाल घूम रहा है

इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है। मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है। पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें।'

मोहल्ला क्लीनिक का वादा

केजरीवाल ने कहा, 'मैंने यहां 15 हजार मोहल्ला क्लीनिक का वादा किया, फिर उन्होंने भी यही कहा, लेकिन एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाया, जबकि इसमें सिर्फ 10 दिन लगते हैं। ऑटो रिक्शा वालों के साथ आज 4 बजे मेरी मिटिंग है, जो 10 दिन पहले तय थी, उन्हें पता चल गया और आज वे ऑटो वालों के यहां पहुंच गए। यह डर जरूरी है, उनका डरना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिजली फ्री करेंगे, दिखाने के लिए ही कर देते, ये झूठ बोल रहे हैं, इनकी कोई नियत नहीं है कोई मंशा नहीं है। आपने इतने सालों में दोनों को मौके दिए, एक मौका AAP को, झाड़ू को देकर देखो।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।