- बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में जारी है बैठकों का सिलसिला
- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करीब 2 घंटे चली
- एनडीए में अभी तक नहीं हो सका है सीटों के बंटवारे का फैसला
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय दफ्तर में करीब 2 घंटे तक चली। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाई प्रोफाइल मीटिंग के हिस्सा थे। इससे पहले दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बीजेपी की अहम बैठक हुई थी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। हैं। बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक मैं मौजूद थे।
महागठबंधन में सीटों का हो चुका है बंटवारा
एक तरफ जहां महागठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है वहीं एनडीए में अभी तक सीटों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। चिराग पासवान आज शाम को एक बार फिर लोकजनशक्ति पार्टी की बैठक की अध्यक्षत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान अपने बूते पर 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी जहां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
महागठबंधन में भी सबकुछ ठीक नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के लिये विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही दरार पड़ गई और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने दल की सीटों की संख्या घोषित नहीं किये जाने को लेकर महागठबंधन छोड़ने की घोषणा कर दी। मुकेश सहनी ने राजद पर अति पिछड़ों की पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने उन्हें धोखा दिया और इस वर्ग के लोग चुनाव में इसका जवाब देंगे।