लाइव टीवी

'दिल्‍ली को मिले पूर्ण राज्‍य का दर्जा', अरविंद केजरीवाल की इस मांग को मिला नीतीश कुमार का समर्थन

Updated Oct 23, 2019 | 18:11 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Nitish Kumar backs Arvind Kejriwal: दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने की मांग पर केजरीवाल का समर्थन करते हुए बिहार के सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोग यहां एक दिन काम न करें तो देश की राजधानी ठप हो जाएगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं
  • केजरीवाल को इस मांग पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन मिला है
  • नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोग दिल्‍ली में एक दिन भी काम न करें तो यह ठप हो जाएगी

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे समय से राष्‍ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं। चुनाव प्रचार में यह आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रमुख मुद्दा रहा है। अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केजरीवाल की इस मांग का समर्थन किया है और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से दिल्‍ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के पक्ष में रही है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के बदरपुर इलाके में एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हम उसी तरह दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिए जाने के पक्ष में हैं, जैसे कि बिहार के लिए विशेष दर्जा चाहते हैं।' जेडीयू अध्‍यक्ष बुधवार को यहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्‍होंने जोर देकर कहा कि दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा अवश्‍य मिलना चाहिए।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दिल्‍ली में बिहार के लोगों की एक बड़ी तादाद है और अगर यहां रहने वाले बिहार के लोग एक दिन यहां काम नहीं करेंगे तो दिल्‍ली ठप हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पहले बिहार के बाहर राज्‍य के लोगों को सम्‍मान की नजरों से नहीं देखा जाता था। राज्‍य के बाहर बिहार के लोग भी यह बताने से हिचकिचाते थे कि वे कहां से ताल्‍लुक रखते हैं, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम ने कहा कि बिहार में उनके शासनकाल के दौरान इतना विकास हुआ है कि राज्‍य के लोग अब गर्व से बिहार के बाहर अपना परिचय देते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह काम में ज्यादा और प्रचार में कम यकीन रखते हैं और यही वजह है कि बिहार में सरकार विज्ञापन पर सबसे कम राशि खर्च करती है। जेडीयू नेता ने जोर देकर कहा कि जो काम करते हैं, उन्‍हें प्रचार की जरूरत नहीं होती, बल्कि काम नहीं करने वाले ही ज्यादा प्रचार करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।