- गोपालगंज और मोकामा सीट पर उपचुनाव के लिए गुुरुवार को हुआ था मतदान
- दोनों सीटों पर बीजेपी और महागठबंधन के बीच है मुकाबला
- मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से होगी शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Bihar Gopalganj, Mokama By Election Result 2022, Bihar Gopalganj, Mokama UP Chunav Result 2022: पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव के की मतगणना की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। गुरुवार को मोकामा और गोपालगंज सीटों पर कुल 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ। रविवार को होनी वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
Bihar Gopalganj, Mokama By Election Result 2022 LIVE: Check here
दोपहर तक आ जाएगा रिजल्ट
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, वही गोपालगंज में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बिहार में सरकार बदलने के बाद पहला उपचुनाव है, जिस कारण सभी की नजर इस चुनाव पर लगी है। दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच माना जा रहा है। दोनों सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
यहां देखें रिजल्ट
दोनों सीटों का परिणाम और ट्रेंड्स देखने के लिए आप हमारे साथ यहां जुड़ सकते हैं। https://www.timesnowhindi.com/ के अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर भी चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट देख सकते हैं। मोकामा में जहां महागठबंधन उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी की स्थिति मजबूत बताई जा रही है वहीं गोपालगंज में बीजेपी की स्थिति ठीक-ठाक बता रहे हैं। फिलहाल कुछ घंटे बाद जब मतगणना शुरू होगी तो सारी स्थिति साफ हो जाएगी।