- यात्रियों से भरी थी बस, तभी लगी आग
- जान बचाने के लिए बस से कूदे यात्री
- कूदने के कारण कई यात्रियों को आई चोट
बिहार में गांधी सेतु पर एक चलती बस में आग लग गई। जिससे दर्जनों लोगों की जान पर आफत बन आई। हालांकि किसी के इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है।
दरअसल हुआ यूं कि बिहार के हाजीपुर से बस, सवारियों से भरी हुई पटना की ओर आ रही थी। पटना के नजदीक गांधी सेतु पर जैसे ही बस पहुंची उसमें आग लग गई। पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया फिर जब समझ आया तो अफरा-तफरी मच गई। लोग चिल्लाने लगे।
तभी चालक और कंडक्टर ने सूझ-बूझ से काम लिया और बस को रोकर यात्रियों को उतारने लगे। इस दौरान कई यात्री बस से कूद भी पड़े। इस क्रम में कुछ यात्रियों को मामूली चोट भी आई है। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
बस प्राइवेट थी और आग में जलकर यह पूरी तरह खाक हो गई है। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के भी पसीने छुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, गांधी सेतु पर भयंकर जाम लग गया।
आग लगने के लिए शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है। जो बस की बैट्री से लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार बस में 40 लोग सवार थे। जिनमें से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझ बूझ से रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
ये भी पढ़ें- बिहार के नेता ही नहीं मखाना भी है फेमस, 90 देशों में सप्लाई; इस खास सर्टिफिकेट के मिलने से किसानों की होगी बंपर कमाई