लाइव टीवी

जेपी नड्डा का गंभीर आरोप-कांग्रेस ने PMNRF का फंड राजीव गांधी फाउंडेशन में डोनेट किया

BJP chief JP Nadda tears into Gandhi parivar, says PMNRF misused in UPA days
Updated Jun 26, 2020 | 10:07 IST

JP Nadda on RGF: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पीएमएनआरएफ का पैसा कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर किया।

Loading ...
BJP chief JP Nadda tears into Gandhi parivar, says PMNRF misused in UPA daysBJP chief JP Nadda tears into Gandhi parivar, says PMNRF misused in UPA days
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला।
मुख्य बातें
  • जेपी नड्डा का आरोप-पीएमएनआरएफ का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर हुआ
  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएमएनआरएफ का पैसा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद में होता है
  • भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि आरजीएफ की चेयरमैन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि यूपीए के शासनकाल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) का पैसा वर्षों तक राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को डोनेट किया जाता रहा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोग मुसीबत में फंसे लोगों के लिए पीएमएनआरएफ में दान देते हैं लेकिन इस पैसे का गलत इस्तेमाल करना देश के लोगों के साथ धोखा है। यह निंदनीय है। समझा जाता है कि नड्डा के इस आरोप के बाद कांग्रेस इसका जवाब देगी।

यह लोगों के साथ धोखा-नड्डा
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'भारत के लोग अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा मुसीबत एवं संकट में फंसे लोगों की मदद करने के लिए पीएमएनआरएफ में दान करते हैं लेकिन इसमें आए पैसे को एक परिवार की ओर से संचालित फाउंडेशन में ट्रांसफर करना एक अजीब फ्राड तो है ही, यह देश के लोगों के साथ एक बड़ा धोखा भी है। यूपीए के शासनकाल में इतने वर्षों तक आरजीएफ में पैसा कौन ट्रांसफर करता रहा।'

'कांग्रेस ने पारदर्शिता की कोई परवाह नहीं की'
भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया, 'पीएमएनआरएफ बोर्ड में कौन था? आरजीएफ की अध्यक्षा सोनिया गांधी। यह पूरी तरह से निंदनीय और नैतिकता की अवहेलना करने वाली बात है। कांग्रेस ने पारदर्शिता की कोई परवाह नहीं की।' यही नहीं आरजीएफ द्वारा चीनी दूतावास से 90 लाख रुपए प्राप्त करने की बात सामने आने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला बोला। प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी को यह बताने की जरूरत है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दान क्यों दिया?' 

रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर बोला हमला
कानून मंत्री ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी चीन की निंदा क्यों नहीं करती है। प्रसाद ने आरोप लगाया, '10 वर्षों के मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसी कई चीजें हुईं जिससे पता चला कि कांग्रेस ने चीन का समर्थन कर उसे फायदा पहुंचाया। सरकार ने चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अपना व्यापार घाटा 33 गुना बढ़ा लिया।' भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'राजीव गांधी फाउंडेशन को दान भारत स्थित चीनी दूतावास ही नहीं बल्कि उसकी सरकार भी देती है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।