लाइव टीवी

बीजेपी ने लोगों के चेहरों से मुस्कान छीन ली थी, तेजस्वी यादव बोले- अब हर बूथ, हर ब्लॉक पर लोग उत्साहित हैं

Updated Aug 11, 2022 | 18:49 IST

बीजेपी को छोड़कर नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपना काम शुरू करने के लिए सरकार के उचित गठन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रदेश के लोग काफी उत्साहित है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका देते हुए आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई। नीतीश आठवीं बार मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बने। बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि हर बूथ पर, हर ब्लॉक पर लोग उत्साहित हैं। बीजेपी ने लोगों के चेहरों से मुस्कान छीन ली थी। आज यहां भारी संख्या में लोग अपना समर्थन जताने पहुंचे हैं। हम केवल अपना काम शुरू करने के लिए सरकार के उचित गठन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

करिश्माई नेता लालू प्रसाद यादव के 33 वर्षीय छोटे पुत्र ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की चुनावी कमान संभाली और प्रभावी प्रदर्शन किया। आरजेडी ने इस चुनाव में करीबी मुकाबले में ने 75 सीटें जीतकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सबसे बड़े दल का तमगा हासिल किया। वह भी ऐसी परिस्थिति में जब पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में थे और उनके उत्तराधिकारी में स्पष्ट रूप से कौशल की कमी दिख रही थी।

सीएम नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी को दूसरी बार डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले के पहले, वह एक सशक्त विपक्ष के नेता के रूप में प्रभाव छोड़ रहे थे और अपने पिता के कट्टर प्रतिद्वंद्वी के नेतृत्व वाली सरकार को वह विधानसभा से लेकर सड़क पर चुनौती दे रहे थे। नाटकीय तरीके से जनता दल यूनाईटेड और आरजेडी के बीच गठबंधन से ठीक पहले राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर केंद्र की एनडीए की सरकार के खिलाफ व्यापक प्रतिरोध मार्च निकाला था और स्पष्ट संकेत दिया था कि राज्य में विपक्ष के पास संघर्ष की भूख अभी है।

PM बनने का सपना देख रहे हैं नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद बोले- इसलिए जनादेश को दिया धोखा

नौ नवंबर, 1989 को जन्मे तेजस्वी लालू और राबड़ी देवी के 9 बच्चों में सबसे छोटे हैं और वह अपने पिता के सबसे चहेते भी हैं। लालू ने संभवत: छोटी सी उम्र में ही तेजस्वी की राजनीतिक क्षमता को पहचान लिया था। तेजस्वी की 7 बड़ी बहनें और एक छोटी बहन हैं जबकि एक बड़े भाई तेज प्रताप यादव हैं, जिनपर तुनकमिजाज होने का अक्सर आरोप लगता है। लालू की राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी तेजस्वी को घर वाले और रिश्तेदार तरुण के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ की रहने वाली राचेल आयरिश से विवाह किया है। शादी के बाद राचेल ने अपना नाम 'राजश्री' अपना लिया।

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा अपनी शिक्षा को लेकर अक्सर निशाना बनाए जाने वाले तेजस्वी ने राजधानी दिल्ली के आर के पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा 9वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने परिस्थितियों को पढ़ने और उसमें से एक सर्वश्रेष्ठ रास्ता निकालने की क्षमता जरूर प्रदर्शित की है। तेजस्वी को लग गया था कि पढ़ाई उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपनी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाया लेकिन वहां भी उन्हें कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।

वर्ष 2015 में महज 25 साल की उम्र में राजनीति में प्रवेश से कुछ ही साल पहले उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। राजनीति की पिच उनके लिए मुफीद साबित हुई और उन्होंने राघोपुर से विधानसभा का चुनाव आसानी से जीत लिया। इस चुनाव में आरजेडी और जदयू के बीच गठबंधन था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद यह टूट भी गया।

अपने पिता का चहेता होने के अलावा तेजस्वी ने एक परिपक्वता भी दिखाई जो उनकी उम्र के अनुकूल नहीं थी और निश्चित रूप से इस गुण ने उनके उत्थान में अहम भूमिका भी निभाई। यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में जब लालू रेल मंत्री थे, उस वक्त जमीन के अवैध लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तेजस्वी का भी नाम सामने आया। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमार पर जोरदार हमला आरंभ कर दिया। इसके बाद कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ दिया और एनडीए में वापस लौट गए।

तेजस्वी इसके बावजूद रुके नहीं। चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में पिता लालू यादव जेल में थे। इन विपरीत परिस्थितियों में तेजस्वी ने आरजेडी को मजबूत बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2019 में लोकसभा चुनाव में जब आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया और राज्य की 40 में 39 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमा लिया तब तेजस्वी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे थे। उस समय भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने उन्हें एक ऐसा कमजोर छात्र कहकर उनका मजाक उड़ाया था जो परीक्षा से डरता है।

हालांकि, जब विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तब सबने तेजस्वी को एक नए रूप में देखा। पार्टी के भीतर विरोध की आवाज उठाने वालों के प्रति उन्होंने कड़ा रुख अपनाया तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन में उन्होंने राजनीतिक कौशल का भी प्रदर्शन किया। भाकपा (माले) को गठबंधन में साथ लाना आसान नहीं था क्योंकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर की हत्या का आरोप राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर था।

आलोचक यह सोच सकते हैं कि तेजस्वी ने तात्कालिक फायदे के लिए उपमुख्यमंत्री बनना आसानी से स्वीकार कर लिया जबकि वह इंतजार करते तो शायद मुख्यमंत्री की कुर्सी भी हासिल कर सकते थे। हालांकि, समर्थकों का यह मानना है कि उन्होंने पांच साल पहले राजद को सत्ता से बाहर कर पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी को करारा जवाब दिया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।