लाइव टीवी

Maharahstra: कोरोना संकट के बीच BJP ने शुरू किया 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन

Updated May 22, 2020 | 15:35 IST

महाराष्ट्र में जारी कोरोना संकट के बीच विपक्षी दल भाजपा ने महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन शुरू कर दिया है। भाजपा ने सरकार पर कोरोना से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

Loading ...
Maharahstra: कोरोना संकट के बीच BJP ने शुरू किया 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन
मुख्य बातें
  • बीजेपी ने लगाया महाराष्ट्र सरकार पर कोविड-19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप
  • कुल कोराना मरीजों में से 30 फीसदी महाराष्ट्र में हैं : फणनवीस
  • बीजेपी की मांग- सरकार सभी कोविड-19 रोगियों का नि: शुल्क इलाज करे

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र सरकार पर कोविड-19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की आलोचना वाले बैनर और पोस्टर लगाकर 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन शुरू किया। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के आंदोलन किए गए। भाजपा नेताओं ने शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया कि देश के कुल कोराना मरीजों में से 30 फीसदी महाराष्ट्र में हैं और देश में कोविड-19 से हुई मौतों में से 40 फीसदी महाराष्ट्र में हुईं। एमवीए इस संकट से निपटने में असफल रहा है।

उन्होंने कहा, "अस्पताल भरे हुए हैं, एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हैं, संगरोध केंद्रों में भोजन उपलब्ध नहीं है। निजी अस्पताल अत्यधिक फीस ले रहे हैं, जिस कारण आम लोग कोविड-19 उपचार का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। लेकिन सरकार ने गंभीर हालात के बावजूद कुछ नहीं किया है।"

उन्होंने मांग की कि सरकार सभी कोविड-19 रोगियों का नि: शुल्क इलाज करे। साथ ही सभी निजी अस्पतालें को अनिवार्य रूप से ऐसे रोगियों को स्वीकार करना होगा और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में 80 प्रतिशत बेड को जनता के लिए सरकारी दरों पर दिया जाना चाहिए।

दूसरी ओर, एमवीए नेताओं ने भाजपा के आंदोलन का विरोध किया और विपक्षी पार्टी पर इस सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने के बजाय राजनीति करने का आरोप लगाया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।