लाइव टीवी

दुमका केस में बीजेपी- झामुमो आमने सामने, सियासत हुई तेज

Updated Aug 31, 2022 | 08:30 IST

दुमका की अंकिता सिंह मर्डर केस में बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार से मिलने वाले हैं। बीजेपी का कहना है कि राज्य में कानून नाम की चीज नहीं जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि नाहक सियासत की जा रही है।

Loading ...
झारखंड के एडीजी पर हेमंत सोरेन ने की कार्रवाई
मुख्य बातें
  • दुमका में एकतरफा प्यार में एक युवक ने अंकिता सिंह को जलाया था
  • झारखंड पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी
  • पीड़ित परिवार से मिलेंगे बीजेपी नेता

दुमका का अंकिता सिंह मर्डर केस के बाद झारखंड की सियासत में गरमी छाई हुई है। एक तरफ बीजेपी के नेता जहां हेमंत सोरेन सरकार को पैरालिसिस का शिकार बता रहे हैं तो दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि राज्य में हेमंत सोरेन की लोकप्रियता बीजेपी को रास नहीं आ रही है और उसकी वजह से तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार से मिलने वाले हैं। 

अंकिता सिंह केस में अब तक क्या हुआ

  • दो आरोपी गिरफ्तार हैं
  • डीएसपी नूर मुस्तफा को हटा दिया गया है
  • अंकिता के परिवार से मिलेंगे बीजेपी नेता
  • दुमका के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागहू
  • निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा
  • हाईकोर्ट ने जल्द स्टेटस रिपोर्ट मांगी। 

चतरा में आया बदसलूकी का मामला
इसके साथ ही चतरा में भी महिलाओं के साथ बदसलूकी और अत्याचार का मामला सामने आया है। झारखंड के रांची जिले में 15 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ उसके घर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया।रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि पीड़िता ने नारकोपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके 26 वर्षीय आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।नारकोपी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है जब लड़की घर में अकेली थी।उन्होंने बताया कि उसके परिवार के सदस्य खेती के काम के लिए पास के एक खेत में थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।