- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी है
- सुशांत की बहनों ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील की है
- अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज (मंगलवार, 13 अक्टूबर) सुनवाई होनी है। सुशांत की बहनों ने मुंबई पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील कोर्ट से की है। सुशांत की बहनों के खिलाफ यह एफआईआर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर दर्ज की थी।
अभिनेत्री ने सुशांत की बहनों पर फर्जीवाड़े और अपने दिवंग भाई के लिए गलत मेडिकल प्रेसक्रिप्शन बनवाने का आरोप लगाया था। रिया चक्रवर्ती ने इस संबंध में अपनी गिरफ्तारी से पहले 7 सितंबर को अपनी शिकायत पुलिस में दी थी, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह तथा एक डॉक्टर पर एंग्जाइटी से संबंधित दवाओं का फर्जी प्रेसक्रिप्शन बनवाने का आरोप लगाया, जो नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत प्रतिबंधित है।
रिया के वकील ने मांगा था समय
सुशांत की बहनों ने अब अपने खिलाफ दर्ज इस एफआईआर को रद्द करने के लिए कोर्ट का रुख किया है। इस मामले की सुनवाई इससे पहले 5 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें अदातल ने रिया चक्रवर्ती का पक्ष जानना चाहा था। अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, जिसके बाद इसे 13 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब आज अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी, उसके बाद ही साफ हो सकेगा कि अदालत का रुख इस पर क्या होता है।
रिया चक्रवर्ती को पिछले दिनों बड़ी राहत मिली, जब अदालत के आदेश से उन्हें जमानत मिल गई और वह बायकुला जेल से बाहर निकलीं। उन्होंने हिरासत में 28 दिन बिताया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले से जुड़ी जांच में ड्रग कनेक्शन को लेकर रिया का नाम आया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनसे इस मामले में लंबी पूछताछ की और उन्हें हिरासत में लिया। रिया को 7 अक्टूबर को जमानत मिली थी। कोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ इस मामले में जमानत दी है।