First Woman Combat Aviator Captain Abhilasha Barak: इंडियन आर्मी (Indian Army) को बुधवार को आर्मी कॉर्प्स के रूप में अपनी पहली महिला अधिकारी मिली है, कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।
गौरतलब है कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जिनमें से दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ था।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बुधवार को देश की पहली महिला आर्मी कॉर्प्स के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। उन्हें कॉम्बैट एविएटर (Combat Aviator) के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया।
भारतीय सेना के मुताबिक कैप्टन अभिलाषा बराक ने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसके बाद कैप्टन अभिलाषा कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल हो गई हैं। अब ये महिला अधिकारी बतौर पायलट अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी, गौर हो कि सबसे पहले साल 2018 में वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
फोटो साभार-ADG PI - INDIAN ARMY
@adgpi_Twitter