पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान की चालों से सतर्क रहने की अपील की उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पंजाब में हथियारों के अलावा पैसे और हेरोइन भी भेज रहा है अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं जिसे वह एक्टिवेट कर सकता है, न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये कहा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अशांत पंजाब सूट करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही उन्होंने दावा किया है कि किसान आंदोलन की शरुआत से ही पाकिस्तान पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और साथ में बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा है।
अमरिंदर सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर ‘कुछ उपद्रवियों’ की तरफ से शुक्रवार को की गई हिंसा की निंदा करते हुए केंद्र से इसकी जांच कराने की मांग की। उनका कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ अक्टूबर में जबसे किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब नवंबर में किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर शिफ्ट हुआ था तब वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और उन्हें पंजाब को अशांत करने की पाकिस्तान की कोशिशों के प्रति आगाह किया था।