नई दिल्ली : मस्कट से ढाका आ रहे बिमान बांग्लादेश के एक यात्री विमान को नागपुर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। दरअसल, यह विमान जब रायपुर के ऊपर था तभी इसके पायलट को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद विमान ने तत्काल कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और उसे स्थिति की जानकारी दी। पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर कोलकाता एटीसी ने समन्वयर करते हुए विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया।
कैप्टन को अस्पताल ले जाया गया
बांग्लादेश का यह विमान नागपुर में सुरक्षित उतर गया है और इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोलकाता एटीसी ने सूझबूझ दिखाते हुए यदि बांग्लादेश के इस विमान को नागपुर में उतरने की इजाजत नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान की लैंडिंग होने के बाद कैप्टन को अस्पताल ले जाया गया।