लाइव टीवी

केंद्र ने राज्यों से कहा- कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच बढ़ाया जाए गैप, अब इतने दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

Updated Mar 22, 2021 | 17:42 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

COVISHIELD: अभी तक कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच 28 दिन का अंतराल होता था, लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाने को कहा है। अब कहा गया है कि दूसरी खुराक 6-8 सप्ताह के बाद दी जाए।

Loading ...
देश में जारी है टीकाकरण

नई दिल्ली: केंद्र ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने के लिए कहा है। दो विशेषज्ञ पैनलों की सिफारिश के आधार पर पहली डोज और दूसरी डोज के बीच गैप को 6-8 सप्ताह करने को कहा गया है। नई सिफारिशों में कहा गया है कि अगर 28 दिनों के अंतराल के बजाय कोविशील्ड की दूसरी खुराक को 6-8 सप्ताह के बाद लिया जाता है, तो प्रतिरक्षा (immunity) बढ़ जाती है। 

वर्तमान में, कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच 28 दिनों का अंतराल है। देशभर में ये वैक्सीन दी जा रही हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) और कोविड-19 के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (NEGVAC) ने दोनों डोज के बीच अंतराल बढ़ाने की सिफारिशें की हैं। वैज्ञानिक साक्ष्यों के मद्देनजर एक विशिष्ट कोविड-19 वैक्सीन यानी कोविशील्ड की दो खुराक के बीच का अंतराल पुनरीक्षित किया गया है। इस बैठक के दौरान पहली खुराक के बाद 4 से 8 सप्ताह के अंतराल पर कोविशील्ड की दूसरी खुराक देने के लिए सिफारिश की गई है| इससे पहले कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक 4 से 6 सप्ताह के अंतराल के बीच दी जाती थी। दो खुराक के बीच संशोधित समय अंतराल का यह निर्णय केवल कोविशील्ड के लिए है और कोवैक्सीन टीके पर लागू नहीं है।


 

भारत में इस समय कोरोना टीकाकरण का कुल दायरा 4.5 करोड़ से अधिक हो चुका है। आज  सुबह 7 बजे तक 7,33,597 सत्रों के माध्यम से  4.50 करोड़ से अधिक (4,50,65,998) कोविड-19 टीके की डोज दी गई है। इनमें 77,86,205 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 48,81,954 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीं 80,95,711 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली और 26,09,742 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है। 1,79,70,931 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 37,21,455 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।