लाइव टीवी

देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं यू.यू.ललित, CJI रमना ने भेजा नाम

Updated Aug 04, 2022 | 12:19 IST

Next CJI of India: न्यायधीश यू.यू.ललित ललित सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। तीन तलाक से लेकर बाल यौन शोषण पर दिए गए ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।

Loading ...
यू.यू.ललित बन सकते हैं अगले मुख्य न्यायधीश
मुख्य बातें
  • 27 अगस्त को नए मुख्य न्यायधीश पदभार ग्रहण करेंगे ।
  • न्यायधीश यू.यूय ललित ने जून 1983 में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था
  • CJI एन.वी.रमना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

Next CJI of India: जस्टिस यू.यू.ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) हो सकते हैं। मौजूदा मुख्य न्यायधीश ए.वी.रमना ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को कर दी है। इस समय वह सुप्रीम कोर्ट में दूसरे वरिष्ठ न्यायधीश हैं। और साल 2014 में वह सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश बनाए गए थे। अगर वह भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होते हैं तो वह ऐसे दूसरे न्यायाधीश होंगे, जो वकील से इस पद पर पहुंचेंगे। अभी तक न्यायधीश एस. एम. सीकरी ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाएं हैं। वह जनवरी 1971 में भारत के 13वें मुख्य न्यायधीश बने थे।

कई ऐतिहासिक फैसलों में शामिल रहे हैं यू.यू.ललित

न्यायधीश यू.यू.ललित ललित सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। अगस्त 2017 में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 3-2 के बहुमत से तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। उन तीन न्यायाधीशों में जस्टिस यू.यू ललित भी शामिल थे। इसी तरह कुछ दिन पहले रमन्ना ने यह टिप्पणी की थी जब हमारे बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जा सकते हैं तो हम 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते हैं।

एक अन्य अहम फैसले में जस्टिस ललित की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था कि त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार के पास केरल में ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन का अधिकार है।

इसी तरह न्यायधीश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत एक मामले में बंबई उच्च न्यायालय के 'त्वचा से त्वचा के संपर्क' संबंधी विवादित फैसले को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यौन हमले का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यौन मंशा है, बच्चों की त्वचा से त्वचा का संपर्क मायने नहीं रखता है।

27 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे नए न्यायधीश

मौजूदा मुख्य न्यायधीश एन.वी.रमना के सेवानिवृत्त होने के बाद 27 अगस्त को भारत के 49 वें मुख्य न्यायधीश शपथ लेंगे। अगर न्यायधीश यू.यू.ललित के नाम पर मुहर लगती है तो वह अगले मुख्य न्यायधीश बनेंगे। नौ नवंबर, 1957 को जन्मे न्यायधीश ललित ने जून 1983 में एक वकील के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और दिसंबर 1985 तक बम्बई उच्च न्यायालय में वकालत की थी। इसके बाद वह जनवरी 1986 में दिल्ली आकर वकालत करने लगे और अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सुनवाई के लिए उन्हें केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था। न्यायधीश यू.यू. ललित आठ नवंबर, 2022 को रिटायर होंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।