- कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को लाहौर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति से की थी मुलाकात
- शत्रुघ्न की पाकिस्तान यात्रा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
- अब ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई, यात्रा को बताया निजी
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान जाकर जानबूझकर मुसीबत लेते हैं। मणिशंकर अय्यर, नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है शत्रुघ्न सिन्हा का। शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मुलाकात की।
बीजेपी ने साधा था निशाना
शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान में शादी में शामिल होने की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने तुरंत उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। बीजेपी ने तजिंदर पाल बग्गा ने तो उनकी पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात वाली तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के शत्रु।' दरअशल अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों पाकिस्तान की निजी यात्रा पर हैं और शनिवार को उन्होंने लाहौर के गवर्नर हाउस में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी से मुलाकात भी की थी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद शत्रुघ्न ने अपनी सफाई में कई ट्वीट किए हैं और कहा, 'यह एक सुखद आश्चर्य था कि हमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से हमें अपने लाहौर प्रवास के अंतिम दिन मुलाकात का मौका मिला। पारिवारिक मित्र असद एहसान के बेटे अहमद के विवाह के रिसेप्शन से ठीक पहले निमंत्रण मिला। हम पाकिस्तान के राष्ट्रपति के गर्मजोशी से स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। मैंने सालों पहले राष्ट्रपति के बेटे की कराची में हुई शादी में भी शिरकत की थी। मैं उनके परिवार को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं।
राष्ट्रपति से की थी शिष्टाचार भेंट
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद शत्रुघ्न ने अपनी सफाई में कई ट्वीट किए हैं और कहा, 'यह एक सुखद आश्चर्य था कि हमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से हमें अपने लाहौर प्रवास के अंतिम दिन मुलाकात का मौका मिला। पारिवारिक मित्र असद एहसान के बेटे अहमद के विवाह के रिसेप्शन से ठीक पहले निमंत्रण मिला। हम पाकिस्तान के राष्ट्रपति के गर्मजोशी से स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। मैंने सालों पहले राष्ट्रपति के बेटे की कराची में हुई शादी में भी शिरकत की थी। मैं उनके परिवार को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं।