लाइव टीवी

असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं पूर्व CJI: तरुण गोगोई

Congress Leader Tarun Gogoi says Ex-CJI Ranjan Gogoi may be BJP’s Assam CM Candidate
Updated Aug 23, 2020 | 09:40 IST

अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, यह दावा कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई ने किया है।

Loading ...
Congress Leader Tarun Gogoi says Ex-CJI Ranjan Gogoi may be BJP’s Assam CM CandidateCongress Leader Tarun Gogoi says Ex-CJI Ranjan Gogoi may be BJP’s Assam CM Candidate
असम में BJP के CM कैंडिडेट हो सकते हैं पूर्व CJI: तरूण गोगोई
मुख्य बातें
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर किया बड़ा दावा
  • असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के अगले उम्मीदवार हो सकते हैं रंजन गोगोई- तरुण गोगोई
  • असम में अगले साल होने है विधानसभा के चुनाव

गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर बड़ा दावा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, तरुण गोगोई ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव के दौरान जस्टिस रंजन गोगोई भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। आपको बता दें कि अभी असम में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व सर्बानंद सोनोवाल कर रहे हैं।

राज्यसभा जा सकते हैं तो सीएम क्यों नहीं
मीडिया से बात करते हुए तरुण गोगोई ने कहा, 'मुझे मेरे सूत्रों के द्वारा पता चला है कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची में रंजन गोगोई का नाम भी सामिल है। मुझे संदेह है कि उन्हें असम के अगले मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा कि अगर पूर्व चीफ जस्टिस राज्यसभा जा सकते हैं तो वह बीजेपी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए भी सहमत हो सकते हैं।

राजनीति में प्रवेश कर गए हैं गोगोई
गोगोई ने कहा, 'यह सब राजनीति है। भाजपा राम मंदिर पर रंजन गोगोई के द्वारा दिए फैसले को लेकर खुश है। इसके बाद वह राज्यसभा जाना स्वीकार करके वह धीरे से राजनीति में प्रवेश कर गए। उन्होंने राज्यसभा सदस्यता के लिए इंकार क्यों नहीं किया? वह बड़ी आसानी से मानवाधिकार आयोग या अन्य अधिकार संगठनों के अध्यक्ष हो सकते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और इसीलिए उन्होंने राज्यसभा में जाना स्वीकार किया।'

मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि वह असम में कांग्रेस पार्टी के अगले मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एक 'महागठबंधन' बनाने की वकालत कर रहे हैं, जिसमें बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट, लेफ्ट और क्षेत्रीय पार्टियां एकसाथ आएं। गोगोई ने कहा, 'मैं राज्य का मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं। मैं एक सलाहकार के तौर पर कार्य करना पसंद करूंगा। यहां कांग्रेस के अच्छे उम्मीदवार हैं जो चार्ज ले सकते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।