लाइव टीवी

Corona Cases in India: कोरोना केस में बड़ी गिरावट, आंकड़ा 2.5 लाख, भय हुआ कम

Updated Jan 25, 2022 | 09:55 IST

कोरोना केस के सिलसिले में मंगलवार का दिन राहत देने वाला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना केस में जबरदस्त गिरावट हुई है. तीन लाख के पार जाने वाला सिलसिला थमा है।

Loading ...
Corona Cases in India: कोरोना केस में बड़ी गिरावट, आंकड़ा 2.5 लाख, भय हुआ कम
मुख्य बातें
  • कोरोना के करीब ढाई लाख केस सामने आए, सोमवार की तुलना में करीब 50 हजार की गिरावट
  • डेली पॉजिटिविटी रेट करीब 15 फीसद
  • कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी

कोरोना केस के सिलसिले में मंगलवार का दिन राहत देने वाला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना केस में जबरदस्त गिरावट हुई है. तीन  लाख के पार जाने वाला सिलसिला थमा है। भारत में 3 लाख से कम COVID मामले सामने आए- 2,55,874 नए मामले (कल से 50,190 कम), पिछले 24 घंटों में 614 मौतें और 2,67,753 ठीक हुए हैं। सक्रिय मामला 22,36,842 दैनिक सकारात्मकता दर: 15.52% है।

भारत में कोरोना केस
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 22,36,842 हो गई है। भारत में कोविड-19 के 2,55,874 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई। वहीं, 614 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गया है।

दिल्ली में भी कोविड केस में गिरावट

दिल्ली में सोमवार को रोजाना कोविड मामलों में लगभग 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो रविवार को 9,197 के मुकाबले 5,760 थी, जबकि 30 मौतें भी हुई थीं।ताजा मामलों के साथ संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,97,471 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 25,650 हो गई है।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 45,140 हो गई और संक्रमण दर घटकर 11.79 प्रतिशत हो गई है।दिल्ली में कोविड से उबरने की दर 96.06 प्रतिशत तक पहुंची। सक्रिय कोविड मामलों की दर 2.51 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 14,836 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 17,26,681 हो गई है। इस समय कुल 36,838 कोविड मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। हालांकि कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 44,464 हो गई है।इस बीच, कुल 48,844 नए टेस्ट - 43,362 आरटी-पीसीआर और 5,482 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 3,45,19,614 टेस्ट किए गए।पिछले 24 घंटों में 11,723 टीके लगाए गए, जिनमें से 4,933 पहली खुराक और 5,564 दूसरी खुराक थी। इस बीच 1,226 एहतियाती खुराकें भी दी गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 2,91,88,707 लोग टीका लगवा चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।