- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415
- पंजाब सरकार ने सोमवार को कर्फ्यू लागू किया
- ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला। इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक सात लोग जान गंवा चुके हैं।
पंजाब में सोमवार को कर्फ्यू लागू
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया। ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है। अधिकारियों ने बताया कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू की घोषणा की। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर पाबंदी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का सही ढंग से पालन हो क्योंकि उन्होंने ध्यान दिया है कि कुछ लोग इसका गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की अपील
प्रधानमंत्र ने हिंदी में ट्वीट किया कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। दिल्ली, झारखंड और नगालैंड ने राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है, जबकि बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी ऐसी ही घोषणा की जा चुकी है। महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्य पहले ही आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर चुके हैं।
ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई समेत देशभर के 80 जिलों में ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित होने से लोगों की यात्रा और आवाजाही पर पाबंदी लगी है।केंद्र ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।सरकार के संचार विंग प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट किया कि राज्यों से कहा गया है कि वे उन क्षेत्रों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें, जहां इसकी घोषणा की गई है। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एम्स मे 24 मार्च से अगले आदेश तक विशेष सेवाओं समेत अपनी ओपीडी बंद
इधर, राष्ट्रीय राजधानी में देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, एम्स ने 24 मार्च से लेकर अगले आदेश तक विशेष सेवाओं समेत अपनी ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान नए और पुराने मरीजों का पंजीकरण बंद रहेगा।इससे पहले एम्स ने सर्कुलर जारी करके 21 मार्च से केवल आपातकालीन सर्जरियों को छोड़कर सभी सर्जरियों पर रोक लगाने की जानकारी दी थी।देश में अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में 41 विदेशी नागरिक हैं। गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब ने चार लोगों की मौत की खबर दी है। 24 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। भाारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे तक 18,383 नमूनों की जांच की जा चुकी है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि नये मामले कहां से आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 67 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं। केरल से भी 67 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं।
दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या एक विदेशी समेत 29 है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 28 लोग संक्रमित हैं।राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं। तेलंगाना में 11 विदेशी समेत 26 लोग संक्रमित हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 मरीज हैं।हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश भर से मामले सामने आए हैं।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उन कैदियों को श्रेणीबद्ध करने के लिये उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया, जिन्हें पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टेलीविजन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोनोवायरस को ''जीवन की एक बड़ी चुनौती'' करार देते हुए कहा कि इससे नए और अभिनव समाधानों के माध्यम से निपटने की आवश्यकता है।
पीएम मोदी ने मीडिया की भूमिका को सराहा
मोदी ने कहा कि पत्रकारों, कैमरामैन और तकनीशियनों के अथक प्रयास राष्ट्र की बड़ी सेवा है। मीडिया को सकारात्मक संचार के माध्यम से निराशावाद और खौफ का मुकाबला करना चाहिए। कोविड-19 जीवन भर की चुनौती है और इसे नए और अभिनव समाधानों के माध्यम से निपटने की आवश्यकता है।''
वहीं, सीएए के खिलाफ मुंबई के नागपाडा में सीएए के खिलाफ चल रहे 'मुंबई बाग' विरोध प्रदर्शन को रोक दिया गया है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने यह जानकारी दी। यह प्रदर्शन इस साल 26 जनवरी से चल रहा था।
तमिलनाडु में मं 31 मार्च तक लॉकडाउन
इधर तमिलनाडु में मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने इसकी घोषणा की। पलानीसामी ने सोमवार को विधानसभा में बयान दिया कि जरूरी सामानों और आपात सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक तथा निजी परिवहन बंद रहेगा। राज्य में कोरोना वायरस के अबतक नौ मामले सामने आ चुके हैं।इस बीच, नगालैंड में एहतियाती तौर पर लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को लोगों के बीच जरूरी सामान खरीदारी को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। मणिपुर के मुख्य सचिव तेमजिन टोये ने रविवार को आश्वासन दिया था कि लॉकडाउन के बावजूद राज्य में जरूरी सामान की कमी नहीं पड़ेगी।