- देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 4.56 लाख के पार हो गया है
- बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 15 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं
- देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14,476 हो गई है
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बुधवार को भी यहां लगभग 16 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं ये लगातार पांचवां दिन रहा, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 से अधिक दर्ज किए गए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले अब साढे चार लाख से अधिक हो चुके हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से अब तक लगभग साढे 14 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं।
1 दिन में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15 हजार 968 मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों के भीतर संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 लाख 56 हजार 183 हो गए हैं। बीते एक दिन में यहां 465 लोगों की मौत इस घातक संक्रमण से हुई है, जिसके बाद इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 14 हजार 476 हो गई है।
यहां देखें कोरोना संक्रमण के राज्यवार आंकड़े:
रिकवरी रेट 56 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिलहाल 1 लाख 83 हजार 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 58 हजार 684 लोग अब तक इस बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां इस घातक बीमारी से उबरने की दर 56.71 प्रतिशत है, जो दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1 लाख 39 हजार 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि संक्रमण के कुल 66 हजार 602 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें
देश में बीते 24 घंटों के दौरान इस घातक संक्रमण से जिन 465 लोगों की जान गई है, उनमें महाराष्ट्र में 248, दिल्ली में 68, तमिलनाडु में 39, गुजरात में 26, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की जान गई है। केरल, बिहार और पुडुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।