लाइव टीवी

देश में कोरोना से हो चुकीं 3.5 लाख से ज्यादा मौतें, अकेले महाराष्ट्र में गईं 1 लाख से ज्यादा जानें

Reported by टाइम्स नाउ डिजिटल
Updated Jun 08, 2021 | 16:01 IST

Coronavirus deaths: देश में कोरोना वायरस से अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 लाख से ज्यादा जानें गई हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
कोरोना वायरस का कहर
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं
  • कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही हैं
  • मौतों के मामलों में भी पिछले कुछ दिनों से कमी आई है

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान लोगों की खूब मौत हुई। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौतों की संख्या में गिरावट आना शुरू हुआ है। देश में कोविड 19 महामारी से अब तक 3 लाख 51 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी है। आज सुबह आए आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,51,309 मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां अभी तक कुल 1,00,470 मौतें हुई हैं।

महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, लेकिन वो काफी पीछे हैं। यहां अभी तक 31,920 जानें जा चुकी हैं। तीसरे नंबर पर है तमिलनाडु है, जहां अभी तक इस घातक वायरस से 27,356 जानें जा चुकी है। इसके बाद दिल्ली में 24,627 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में 21,333    जानें गई हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में 16,362 लोगों ने जान गंवाई है। पंजाब में इस महामारी से अब तक 15,160 मौतें हुई हैं।

पिछले तीन हफ्तों में भारत में 90,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। भारत ने 21 मई को 4529 मौतों के साथ कोविड-19 के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए। जो दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा था। यह आंकड़ा 12 जनवरी, 2021 में अमेरिका में 4,468 मौतों को पार कर गया और ब्राजील में 6 अप्रैल, 2021 को 4,211 मौते हुई।  

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2123 मौतें हुई हैं। वहीं 86,498 नए मामले सामने आए, जो पिछले 66 दिनों में पहली बार एक लाख से कम हैं। यह 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम मामलों की संख्या भी है जब देश ने कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,89,96,554 है, जिसमें 13,03,702 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,82,282 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,73,41,462 डिस्चार्ज हुए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।