लाइव टीवी

18 दिन में कम हुए 14 लाख एक्टिव केस, इस तरह 37 लाख से 23 लाख पर आए देश में सक्रिय मामले

Updated May 28, 2021 | 19:56 IST

Coronavirus active cases: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। 10 मई को एक्टिव केस 37 लाख से ज्यादा थे, लेकिन अब 23 लाख हो गए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत में कोरोना वायरस
मुख्य बातें
  • भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले
  • देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई
  • देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इससे सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। देश में सक्रिय मामले और घटकर 23,43,152 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आई है। आज लगातार 12वें दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। लगातार 15वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नए मामलों की संख्या से ज्यादा है। 28 मई को कोरोना के 1,86,364 नए मामले सामने आए, जबकि 2,59,459 लोग स्वस्थ हुए।

11 मार्च के बाद से देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी शुरू हुई। आलम ये हुआ कि नए मामले काफी तेजी से ऊपर बढ़ने लगे और 10 मई को एक्टिव केस 37,45,237 हो गए। हालांकि इसके बाद कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी और अब 18 दिन में सक्रिय मामले 14 लाख करीब कम हो गए। 28 मई को देश में कोविड 19 के 23,43,152 एक्टिव केस हैं।

पॉजिटिविटी रेट में भी आ रही गिरावट

कोरोना के मामले कम होने से साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 10.42 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9 प्रतिशत हो गया। यह लगातार चार दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है। 8 मई को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 22.59% हो गया था। 

कोविड-19 की दूसरी लहर मंद पड़ रही: केंद्र

सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद पड़ रही है और साथ उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में प्रतिबंधों में अधिक ढील देने के बावजूद भी मामलों में कमी जारी रहेगी। लेकिन साथ ही कहा कि अब भी उपचाराधीन मामले बहुत ज्यादा हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने बताया कि देश के अधिकतर हिस्से में ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों और संक्रमण दर के लिहाज से दूसरी लहर स्थिर हो रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।