लाइव टीवी

Coronavirus in india: देश में कोविड के 2 लाख 68 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 402 मौतें, Omicron के मामले 6000 पार

Updated Jan 15, 2022 | 10:31 IST

कोरोना वारयस संक्रमण के 2,68,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,68,50,962 हुई। 24 घंटे में 402 और मरीजों की मौत हुई है। ओमीक्रोन वेरिएंट के 6,041 मामले सामने आए हैं।

Loading ...
कोरोना वायरस अपडेट
मुख्य बातें
  • कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हुई
  • भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के 6,041 मामले सामने आए
  • आज कोरोना वारयस संक्रमण के 2,68,833 नए मामले सामने आए

Covid Cases in India: देश में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं। कल से 4631 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। 24 घंटों में कोविड 19 महामारी से 402 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामले 14,17,820 हो गए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 16.66% है। वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट की बात करें तो देश में कुल केस 6041 हो गए हैं। देश में अब तक इस महामारी से 4,85,752 मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देश में 70,07,12,824 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। 14 जनवरी को कुल 16,13,740 कोरोना टेस्ट हुए। वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 12.84% है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24,383 नए मामले सामने आए जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई।

बेजुबानों को भी अपना शिकार बना रहा कोरोना, इस चिड़ियाघर में COVID-19 से हिम तेंदुए की मौत

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस को लेकर भारत के लिए चेतावनी जारी की है। यूएन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में डेल्टा वैरिएंट से अप्रैल से जून के बीच में 2.4 लाख लोगों की मौत हुई।  रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि आने वाले समय में इसी तरह की स्थिति जल्द ही पैदा हो सकती है।

Delhi Covid Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौतें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।