लाइव टीवी

Coronavirus Updates: देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 27000 से ज्यादा केस, Omicron के मामले 1500 पार

Updated Jan 02, 2022 | 13:11 IST

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,48,89,132 हो गए हैं। वहीं देश में ओमीक्रोन से जुड़े अब तक 1525 मामले सामने आए हैं।

Loading ...
देश में तेजी से बढ़ने लगे कोविड केस
मुख्य बातें
  • देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 1525 हुए
  • देश में अभी तक कुल 4,81,770 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है
  • मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.27 प्रतिशत है

Coronavirus updates: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की बढ़ती संख्या की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की संख्या 27,553 पहुंच चुकी है। जिसमें ओमीक्रॉन के मामले 1500 के पार पहुंच गए हैं। देश में अब तक कुल 1525 ओमीक्रॉन के मरीज मिल चुके हैं। 24 घंटों में देश में 282 मौतें भी हुई हैं। देश में कोविड के उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,22,801 हो गए हैं। 

वहीं ओमीक्रोन के 560 मरीज या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन संक्रमण के सबसे अधिक 460 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली की करें तो यहां 24 घंटे के भीतर 2716 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, तो वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 9170 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दिल्ली में एक मरीज की कोरोना से जान चली गई है। वहीं यूपी में 24 घंटे के भीतर 383 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए। बंगाल में भी एक दिन में 4 हजार 512 नए मामले सामने आए। बंगाल में 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत भी हो गई।  

इस दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि राजधानी में कोरोना के मामले तीन दिन में तीन गुना तेजी से बढ़े हैं। हालांकि साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कोरोना से लड़ाई के लिए तैयारियां पूरी है। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है जो आज से 12 जनवरी तक लागू रहेगी। सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम  बंद रहेंगे। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और पंचकूला में केस तेजी से बढ़ हैं, जिसे देखते हुए सभी मार्केट और मॉल शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे इसके अलावा स्विमिंग पूल आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है लेकिन पैनिक नहीं होना है, आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार, सीएम केजरीवाल ने दिलाया भरोसा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।