लाइव टीवी

कोरोना पीड़ित दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने बनाया वीडियो, सुविधाओं को लेकर उठाए कई सवाल

Updated Apr 21, 2020 | 18:18 IST

Delhi Police constable Video: कोरोना वायरस पॉजिटिव दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से एक वीडियो बनाया है, जिसमें क्वारंटीन सेंटर में मिल रहीं सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

Loading ...
कोरोना पीड़ित दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने दिल्ली के चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में सुविधाओं और चिकित्सा देखभाल की कमी के बारे में शिकायत की है। उन्हें यहां पर क्वारंटीन किया हुआ है। सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए उन्होंने खुद ही वीडियो बनाया है, जो कि अब सामने आया है।

वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी दिल्ली-वेस्ट ने कहा, 'हम अपने स्टाफ और उनके परिवार की भलाई का ध्यान रखेंगे। हम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हम अस्पताल प्रशासन से संपर्क करेंगे ताकि अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।'

वीडियो में कोरोना पीड़ित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सचिन कुमार तोमर कहते हैं, 'हमारे यहां पर एक ही बरामदे में 20 लोग हैं। 20 आदमियों के लिए एकी ही बाथरूम है। हम अगर कोई दवाई भी मांगते हैं तो किसी को कोई दवाई नहीं दी जाती। किसी को गर्म पानी नहीं दिया जाता। कल से चादर नहीं बदली। बार-बार बोल रहे हैं लेकिन तकिए का कवर नहीं बदला गया।' 

उन्होंने आगे कहा, 'किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। 4 दिन हो गए मेरे परिवार वालों का टेस्ट नहीं हुआ है। हमसे निजी लैब में टेस्ट कराने को कहा जाता है। किसी के पास सैनेटाइजर, हैंड वॉश तक नहीं है। मांगते हैं तो मना कर देते हैं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।