नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों में कमी आ रही है। लेकिन अच्छी बात है कि इस दौरान टेस्टिंग में कमी नहीं आई है, जबकि ये लगातार बढ़ रही है। ये ही वजह है कि 10 मई को जो पॉजिटिविटी रेट 24.83% थी, वो अब घटकर 11.34% रह गई है। देशभर में लगातार 5 दिनों में हर दिन 20 लाख से अधिक जांचें हो रही हैं।
22 मई को 21,23,782 टेस्ट के साथ भारत ने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक जांच करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाया है। लगातार पांच दिनों में दैनिक 20 लाख से अधिक जांचें भी की गई हैं।
18 मई से लगातार टेस्टिंग की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है। 18 मई को 20,08,296 टेस्ट हुए, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा था, इसके बाद 19 मई को 20,55,010 टेस्ट हुए, 20 मई को 20,61,285 और 21 मई को 20,66,285 कोरोना टेस्ट हुए। अब 22 मई को 21,23,782 टेस्ट हुए हैं, जो कि एक दिन में सर्वाधिक है। इस महीने के अंत तक 25 लाख प्रति दिन टेस्ट करने का लक्ष्य है।
लगातार कम हो रहे सक्रिय मामले
भारत में अब लगातार 7वें दिन तीन लाख से कम दैनिक नए मामले दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 2,40,842 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। 17 अप्रैल 2021 के बाद से यह सबसे कम संख्या है, जब दैनिक नए मामले 2.34 लाख थे। भारत की दैनिक रिकवरी लगातार नौवें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटों में, 3,55,102 रिकवरी दर्ज की गई। भारत की कुल रिकवरी अब 2,34,25,467 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 88.30 प्रतिशत हो गई है। दूसरी तरफ, भारत के कुल सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 28,05,399 पर आ गई। पिछले 24 घंटों में, 1,18,001 की शुद्ध गिरावट दर्ज की गई है। अब यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों की 10.57 प्रतिशत है।