- देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के नए मामले
- 46 दिन बाद सबसे कम केस आए सामने, चौबीस घंटे में आए 1.73 लाख मामले
- कोरोना से होने वाली मौतें दे रही हैं टेंशन
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले अब लगातार कम होते हुए दिख रहे हैं। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 2 लाख से कम रहे हैं। भारत में पिछले चौबीस घंटे के दौरान COVID19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले 46 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। मौत की संख्या में गिरावट जरूर आई है लेकिन अभी भी 3600 से अधिक नई मौतें होना चिंताजनक है।
लगातार कम हो रहे हैं केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, ' पिछले चौबीस घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 1,73,790 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है। इस दौरान 3,617 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है। इस अवधि के दौरान 2,84,601 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,51,78,011 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,28,724 है।'
वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी बढ़ा
जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 10.42 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 9 प्रतिशत से कम हो गया। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,89,02,445 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात
वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल कोविड-19 टीके की 1.84 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिन में उन्हें तीन लाख खुराकें और प्राप्त होंगी। केंद्र सरकार ने नि:शुल्क माध्यमों और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 22.46 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं।