- बीजेपी सभी नगर निगमों में बड़ी जीत, सूरत में आम आदमी पार्टी ने हासिल की कामयाबी
- अहमदाबाद समेत 6 नगर निगमों में कराए गए थे चुनाव
- AIMIM यहां पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ी है
अहमदाबाद: गुजरात के छह नगर निगमों के लिए मतगणना जारी है। लेकिन स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। अगर बात कांग्रेस की करें तो उसके लिए अच्छी खबर नहीं है। अभी कुछ दिन पहले पंजाब के नगर निकाय चुनावों में मिली जीत को कांग्रेस ने किसान आंदोलन का असर बताया था तो वैसा कुछ गुजरात के निकाय चुनावों में नजर नहीं आया। लेकिन इसके साथ ही जिस तरह से सूरत में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन है वो बीजेपी के लिए सोचने पर मजबूर कर सकता है। कुल 576 सीटों में से 451 के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें से बीजेपी ने 479 पर परचम लहराया है। जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 45 सीटें रहीं। वहीं आप को भी 27 सीटें मिली हैं।
निर्णायक जीत की तरफ बीजेपी
बीजेपी ने अहमदाबाद निगम में निर्णायक 137 सीटों पर जीत और बढ़त बनाई है। कांग्रेस के खाते में 16 सीटों पर बढ़त है, जबकि AIMIM ने 2 सीटों पर बढ़त बनाई है। बात अगर सूरत नगर निगम की करें तो बीजेपी को 84 सीटों पर बढ़त है। आम आदमी पार्टी को 23 जगहों पर बढ़त है। बीजेपी ने राजकोट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि राजकोट सीएम विजय रूपाणी का गृह नगर है।
गुजरात के इन 6 महानगरों के लिए मतगणना जारी
अहमदाबाद-
कुल सीट 192, बीजेपी 137, कांग्रेस 16और अन्य 2 सीट
सूरत-
कुल सीट 120, बीजेपी 84, आप 23 कांग्रेस 0
वडोदरा-
कुल सीट 76, बीजेपी 69, कांग्रेस 7 अन्य 0
भावनगर-
कुल सीट 52, बीजेपी 44, कांग्रेस 8 और अन्य 0
राजकोट
कुल सीट 72, बीजेपी 68, कांग्रेस 4, अन्य 0
जामनगर
कुल सीट 64 बीजेपी 50, कांग्रेस 11, अन्य 3
अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ।इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ।छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया।
AIMIM यहां पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ी है
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है। 575 सीटों पर मतदान के लिए लगभग 32,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए, प्रत्येक वार्ड में चार पार्षद हैं।
6 नगर निगमों में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं
इसके अलावा, जूनागढ़ नगर निगम में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार भी मैदान में थे। चुनाव लड़ने वालों में भाजपा से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, राकांपा से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं।