लाइव टीवी

Covid-19 Update:महाराष्ट्र-केरल में 60% कोरोना केस, 20 दिन में चार गुना बढ़े रोजाना संक्रमण के मामले

Updated Jun 20, 2022 | 15:01 IST

Covid-19 Update: 1 जून को देश में 2745 नए कोरोना से संक्रमित नए केस आए थे। जो कि पिछले 16 जून से लगातार हर रोज 12 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। 20 दिनों में रोजाना संक्रमण के मामलों की संख्या में करीब चार गुने का इजाफा हुआ है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
क्या आएगी चौथी लहर !
मुख्य बातें
  • कोरोना से संक्रमित होने वाले एक्टिव केस की संख्या 76 हजार को पार कर गई है।
  • केरल के 11 और महाराष्ट्र के 3 जिलों सहित देश के 23 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है।
  • कोरोना के केस फिर से बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को बड़ी वजह माना जा रहा है।

Covid-19 Update: एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। और देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले एक्टिव केस की संख्या 76 हजार को पार कर गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले 20 दिनों में एक्टिव केस की संख्या में चार गुना का इजाफा हुआ है। और अगर पिछले चार दिनों के मामलों को देखा जाय तो लगातार हर रोज 12 हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। इसमें भी परेशान करने वाली बात यह है कि अकेले महाराष्ट्र और केरल में कुल एक्टिव केस के 60 फीसदी मरीज मौजूद हैं। और इन दोनों राज्यों में 14 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा  पहुंच गया है।

क्या कहते हैं आंकड़े

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,781 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गई। वहीं एक बार फिर से लगातार केस बढ़ने से , देश में 130 दिनों बाद दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है। हालांकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत पर है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,226  की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से देश में 18 मरीजों की मौत भी हुई है, इसमें से 11 की केरल, 3 की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई।

राज्य एक्टिव केस
महाराष्ट्र 23,746
केरल  21,571
दिल्ली 5,542
कर्नाटक 5,035
तमिलनाडु 3,522

Source: outbreakindia

Covid 4th wave: भारत में फिर से कोरोना ने पकड़ी अपनी रफ्तार, इस बार खांसी बुखार की जगह दिख रहे हैं ये लक्षण

केरल के 11 और महाराष्ट्र के 3 जिलों में चिंताजनक स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार देश के 23 जिले ऐसे हैं, जहां पर पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार हो गया है। इसमें से 11 जिले केरल के हैं और 3 जिले महाराष्ट्र के हैं। जबकि 13 राज्यों में 30 जिले ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच पहुंच गया है। कोरोना के  केस फिर से बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को बड़ी वजह माना जा रहा है। ये दोनों वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स हैं। जिसके मामले पहली बार तमिलनाडु और तेलंगाना में मिले थे।

क्या आएगी चौथी लहर

अगर आंकड़ों को देखा जाय तो 1 जून को देश में 2745 नए कोरोना से संक्रमित नए केस आए थे। जो कि पिछले 16 जून से लगातार हर रोज 12 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमित होने वाले मरीजों में गंभीर स्थिति नहीं है। और रिकवरी रेट 98.61 फीसदी पर है। इसके अलावा  पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या देखी जाय तो वह 8,537 है साथ 196 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी वैक्सीन डोज लगने के बाद देश की 89 फीसदी व्यस्क आबादी को दोनो डोज लग चुकी है। इस वजह से भी इम्युनिटी बड़े पैमाने पर विकसित हुई है। और एक अहम बात यह है कि पहली, दूसरी और तीसरी लहर की तरह अभी तक संक्रमण के मामलों का विस्तार पूरे देश में नहीं हुआ है। इसलिए कई ऐसे राज्य हैं संक्रमण के मामलों की संख्या दहाई के अंक में भी नहीं पहुंची है।

राज्य संक्रमित मरीजों की संख्या
लक्षद्वीप 0
त्रिपुरा 1
मणिपुर 2
नागालैंड 2
अरूणाचल प्रदेश 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।