लाइव टीवी

24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले, 97 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजीटिविटी रेट

Updated Jul 05, 2022 | 12:39 IST

Covid-19 Cases Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में तीन, केरल, पंजाब तथा राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
20 राज्यों में पॉजीटिविटी रेट ज्यादा
मुख्य बातें
  • देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 19 मामले सामने आए
  • देश के 20 राज्यों के 97 जिलों में पॉजीटीविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है।
  • इस समय  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है।

Covid-19 Cases Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार,पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है।  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है।भारत में संक्रमण अब तक 5,25,242 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों संख्या 4,35,31,650 हो गई है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 19 मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र में तीन, केरल, पंजाब तथा राजस्थान में दो-दो मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,25,223 मौत के मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,943, केरल के 70,048, कर्नाटक के 40,120, तमिलनाडु के 38,026, दिल्ली के 26,272, उत्तर प्रदेश के 23,541 और पश्चिम बंगाल के 21,225 लोग थे।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

20 राज्यों के 97 जिले में पॉजीटीविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के 20 राज्यों के 97 जिलों में पॉजीटीविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है। जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम, अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, दमन-दीव, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मणिपुर, मेघालय,मिजोरम, नागालैंड,तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम  बंगाल के जिले शामिल हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।