लाइव टीवी

Omicron Variant: देश में बढ़ने लगे ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले, जयपुर में 9-महाराष्ट्र में 8, कुल केस 21 हुए

Updated Dec 05, 2021 | 20:42 IST

Omicron cases in india: देश में कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर में 9 मामले और महाराष्ट्र से 7 केस सामने आने के बाद देश में कुल मामले 21 हो गए हैं।

Loading ...
कोविड 19 का ओमीक्रोन वेरिएंट
मुख्य बातें
  • जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार लोगों सहित नौ के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि
  • महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 7 नए मामले सामने आए
  • महाराष्ट्र में अब तक आठ लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है

जयपुर: देश में कोविड 19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में 9 मामले सामने आए हैं। इससे देश में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 21 हो गए हैं। प्रदेश में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 9 व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से ग्रसित पाए गए हैं। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है। 

सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकी 25 लोग नेगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी 8 लोगों की भी ट्रेसिंग की वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया की सम्पर्क में आए सभी लोगो की व्यापक स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था व लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा। चिकित्सा सचिव ने आमजन से कोरोना अनुरूप व्यवहार की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, प्रभार अपने हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की डोज लेना ना भूलें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। 

वहीं महाराष्ट्र में भी ओमीक्रोन के 7 मामले सामने आए हैं। यहां इस वेरिएंट के कुल 8 मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 24 नवंबर को नाइजीरिया से लौटी 44 वर्षीय महिला और उसके पांच रिश्तेदार ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं। ये मामले पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ से सामने आए हैं। पुणे शहर के 47 वर्षीय व्यक्ति भी ओमीक्रॉन वेरिएंट से पॉजिटिव है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।