लाइव टीवी

Diwali से पहले Good News, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 248 दिनों में सबसे कम

Updated Nov 01, 2021 | 12:34 IST

देश में कोरोना के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 12514 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचार करा रहे मरीजों की संख्या भी कम हुई है।

Loading ...
कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 248 दिनों में सबसे कम
मुख्य बातें
  • कोविड की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.17 प्रतिशत है
  • पिछले चौबीस घंटे में सामने आए 12 हजार से अधिक केस
  • टीकाकरण कवरेज में भी लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। नए मामलों में लगातार कमी की बदौलत देश में स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.20 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 रोगी स्वस्थ हुए जिसकी बदौलत देश भर में अभी तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,36,68,560 पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में यह 0.46 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

लगातार कम हो रहे हैं मामले

भारत में वर्तमान में 1,58,817 सक्रिय मामले हैं जो 248 दिनों में सबसे कम मामले है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है,पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.17 प्रतिशत है, यह पिछले  38 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 251 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,437 हो गयी है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 24वें दिन 20,000 से कम और लगातार 127वें दिन 50,000 से कम हैं।

कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कोविड टीकाकरण में बढ़ोत्तरी

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,77,542 खुराक देने के साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ से अधिक (1,06,31,24,205) हो गया है, जो आज सुबह 7 बजे तक का अनुमानित आंकड़ा है। यह टीकाकरण 1,06,32,634 सत्रों के जरिये किया गया है। देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,81,379 जांच की गईं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।