लाइव टीवी

देश में कोविड से हुई कुल मौतों का आंकड़ा आया सामने, CRS की रिपोर्ट में सामने आए महत्वपूर्ण तथ्य

Updated May 03, 2022 | 19:28 IST

CRS Report 2020: देश में जन्म दर और मृत्यु दर (Death Rate) के बारे में जानकारी देने वाली संस्था नागरिक पंजीकरण प्रणाली ने कोविड से होने वाली मौतों को लेकर भी आकंड़ा जारी किया है।

Loading ...
देश में कोविड से हुई कुल मौतों का आंकड़ा आया सामने
मुख्य बातें
  • सीआरएस ने साल 2020 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है
  • साल 2020 में देश में कम हुई शिशु जन्म दर, जानें कितनी रही मृत्यु दर
  • देश में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख के पार- CRS रिपोर्ट

नई दिल्ली: नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) की एक रिपोर्ट में भारत में अब तक कोविड से होने वाली मौतों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सीआरएस 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 अप्रैल, 2022 तक भारत में कोविड -19 की वजह से कुल 5,23,693 लोगों की मौत हुई। 2020 में कोविड के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या 1, 48, 994 बताई गई। 2021 में , कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 3, 32, 492 रही, जबकि 2022 में अब तक कोविड की मृत्यु का आंकड़ा 42, 207 तक पहुंच गया है।

सामने आई रिपोर्ट में ये बातें

सीआरएस विशेष रूप से, देश भर में महत्वपूर्ण घटनाओं (जन्म, मृत्यु, मृत जन्म) और उनकी विशेषताओं की निरंतर, स्थायी और अनिवार्य रिकॉर्डिंग की एक प्रक्रिया करता है। सीआरएस हुई मौतों की संख्या को दर्ज करता. मौत किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी नहीं देता है। सीआरएस की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में जन्म और मृत्यु पंजीकरण को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें सामने आई है।

Corona Cases in India: राहत भरे आंकड़े,नए केस की तुलना में रिकवरी ज्यादा

मौत के आंकड़े बढ़े

जहां जन्म पंजीकरण में गिरावट देखी गई, वहीं मृत्यु पंजीकरण की संख्या में बढ़ोतरी हुई। सीआरएस रिपोर्ट 2020 में कहा गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है। वहीं वर्ष 2018 और 2019 में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख जन्म पंजीकरण में वृद्धि देखी गई थी। मृत्यु पंजीकरण के आंकड़ों से पता चला है कि वर्ष 2020 में 2019 की तुलना में 4.75 लाख की वृद्धि देखी गई। साथ ही, वर्ष 2018 और 2019 में मृत्यु पंजीकरण में क्रमशः 4.87 लाख और 6.90 लाख की वृद्धि दर्ज की गई।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने LNJP और GTB अस्पताल में बढ़ाई बेड की संख्या

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।