लाइव टीवी

देहरादून के इस स्कूल में 7 लोग कोविड-19 पॉजिटिव, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Updated May 05, 2022 | 13:25 IST

Covid-19 Update: बुधवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के संक्रमण के 23  मामले सामने आए हैं। जिसमें से अकेले 14 मामले देहरादून में पाए गए हैं।

Loading ...
देहरादून में बढ़ रहे हैं कोविड-19 केस
मुख्य बातें
  •  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3275 मामले सामने आए हैं।
  • वेल्हम गर्ल्स स्कूल को सात COVID-19 संक्रमित लोगों की पहचान के बाद माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
  • देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 19719 तक पहुंच गई है।

Covid-19 Update: देहरादून के  Welham Girls School में 7 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। सभी सातों लोगों की पहचान स्कूल परिसर में की गई है। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर में बैरिकेटिंग और दूसरी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं । जिससे संक्रमण का फैलाव नहीं  हो और संक्रमित लोगों को बेहतर तरीके से ईलाज हो सके। बुधवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के संक्रमण के 23  मामले सामने आए हैं। जिसमें से अकेले 14 मामले देहरादून में पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ऑफिस का निर्देश

संक्रमण के मामलों के बारे में देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून में वेल्हम गर्ल्स स्कूल को सात COVID संक्रमित लोगों की पहचान के बाद माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री ऑफिस की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में उचित बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय किए जाएं। और नामित जिला आपूर्ति अधिकारी को नियमित समय अंतराल पर भोजन, सब्जियां और दूध जैसी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पूरे देश में 3275 मामले

इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3275 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों से साफ है कि अब देश में लगातार 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। और इसी का परिणाम है कि देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 19719 तक पहुंच गई है। जो कि पिछले 24 घंटे में 210 बढ़ गए  हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की  189.63 करोड़ से अधिक की डोज दी जा चुकी हैं। इसमे से करीब 2.97 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज 12-14 साल के बच्चों को दी गई है। जबकि 2.88 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है। 

Covid-19 Update: 24 घंटे में कोरोना के 3275 मामले, कुल एक्टिव केस 19719 पहुंचे

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।