लाइव टीवी

Manish Sisodia के घर CBI की रेड, डिप्टी CM बोले- ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं

Updated Aug 19, 2022 | 10:22 IST

Delhi के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया है कि सीबीआई की टीम उनके यहां पहुंची है। सिसोदिया ने कहा कि वो जांच में हर तरह से सहयोग देने को तैयार हैं।

Loading ...
Delhi: मनीष सिसोदिया का ट्वीट- CBI आई है, जांच में सहयोग देने के लिए तैयार
मुख्य बातें
  • मनीष सिसोदिया का ट्वीट- CBI आई है, जांच में सहयोग देने के लिए तैयार
  • सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला
  • सिसोदिया बोले- हमारे ऊपर हैं झूठे केस

CBI Team at Manish Sisodia Residence: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंच गई है। इसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। सीबीआई की टीम दिल्ली एनसीआर में कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। सिसोदिया ने लिखा, 'सीबीआई आई है. उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।'

सच आएगा सामने

सिसोदिया ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके।अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।'

केजरीवाल का ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है।इसे ये रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया।इसीलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे। जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।'

Delhi Liquor Policy: नई शराब नीति में नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार, हमें ED व CBI के नाम से डराया जा रहा है- सिसोदिया

एलजी ने दिया था ये आदेश

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब लाइसेंस बांटने में अनियमितताओं की शिकायत के बाद सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी थी। एलजी ने सीबीआई से नई एक्‍साइज पॉलिसी के तहत टेंडर प्रोसेस की जांच करने को कहा है। कहा जा रहा है कि इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम सिसोदिया के घर पहुंची है।  भाजपा और कांग्रेस, दोनों प्रमुख विपक्षी दलों ने नई आबकारी नीति का कड़ा विरोध किया है।

New Excise Policy: Manish Sisodia बोले- LG के फैसले से सरकार और दुकानों को हुआ नुकसान, होनी चाहिए CBI जांच

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।