लाइव टीवी

Delhi Excise policy: कौन है आरोपी नंबर 11 दिनेश अरोड़ा, जिसे तलाश रही CBI; सिसोदिया समेत कई AAP नेताओं के साथ है फोटो

शिशुपाल कुमार | Principal Correspondent
Updated Aug 23, 2022 | 01:01 IST

सीबीआई ने दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है। पंद्रह आरोपियों में से कुछ आरोपियों को अब सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTimes Now
दिनेश अरोड़ा की तलाश में सीबीआई
मुख्य बातें
  • दिल्ली शराब नीति घोटाले की सीबीआई कर रही है जांच
  • सीबीआई की एफआईआर में नंबर एक आरोपी हैं मनीष सिसोदिया
  • सिसोदिया के अलावा और 14 लोगों के नाम एफआईआर में है शामिल

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने पंद्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमे से नंबर एक आरोपी मनीष सिसोदिया हैं तो वहीं नबंर 11 पर दिनेश अरोड़ा का नाम है। दिनेश अरोड़ा को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कई आप नेताओं के साथ अरोड़ा की फोटो सामने आ चुकी है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम भी शामिल हैं।

CBI कर रही तलाश

सूत्रों के अनुसार दिनेश अरोड़ा तक अभी सीबीआई नहीं पहुंच पाई है। कहा ये भी जा रहा है कि दिनेश अरोड़ा कहीं विदेश न भाग गया हो। FIR के अनुसार दिनेश अरोड़ा पर आरोप है कि वो शराब व्यापारियों से कमीशन लिया करता था और इसके बदले में लाइसेंस दिया जाता था।

कई AAP नेताओं के साथ फोटो

दिनेश अरोड़ा कहने के लिए तो दिल्ली में एक रेस्टोरेंट का मालिक है लेकिन उसकी पहुंच सरकार में काफी अंदर तक दिखती है। अरोड़ा की कई फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर तैर रही है। जिसमें वो कभी सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिख रहा है तो कभी मनीष सिसोदिया के साथ तो कभी संजय सिंह के साथ।

भाजपा ने उठाए सवाल

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिनेश अरोड़ा की कई फोटो को ट्वीट करके हुआ आप से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा-  केजरीवाल जी...आरोपी नंबर 11 दिनेश अरोड़ा के साथ आपका क्या रिश्ता है? वह आप के लिए क्या करता है? आरोपी नंबर 1 मनीष सिसोदिया देर रात मीटिंग के लिए अपने बार क्यों जा रहे थे? उन्हें आपके आवास पर क्यों आमंत्रित किया गया था? शराब घोटाले में उनकी क्या भूमिका थी? किसके इशारे पर?

ये भी पढ़ें-  Delhi Excise policy: BJP का सिसोदिया को जवाब- ये बताओ ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों को ठेके कैसे मिले

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।