लाइव टीवी

Delhi Hotspots list: दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट पूरी तरह हुए सील, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Updated Apr 09, 2020 | 07:35 IST

Delhi Hotspots list: दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते कुल 20 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान की गई और उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
दिल्ली में लॉकडाउन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में कुल 20 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान करके सील कर दिया गया है। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते ये कदम उठाया गया है। सिसोदिया ने कहा कि सदर क्षेत्र में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसलिए इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्‍ली में प्रसिद्ध लुटियंस इलाके से कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद यहां बंगाली मार्केट को सील कर दिया गया है।

दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट यहां पढे़ं:

  1. हाउस नं. 141-180, गली नंबर 14, कल्याण पुरी
  2. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव
  3. खिचड़ीपुर की 3 गलियां
  4. वर्धमान अपार्टमेंट
  5. मालवीय नगर में गांधी पार्क के पास पूरी तरह से प्रभावित गली
  6. एल-1 संगम विहार में गली नंबर 6 की सभी प्रभावित सड़कें
  7. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका
  8. गली नंबर 9, पांडव नगर
  9. मयूरध्वज अपार्टमेंट, प्रीत विहार
  10. गली नंबर 4 में हाउस नंबर J-3/108 से J-3/115 तक, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, प्रीत विहार और
  11. गली नंबर 4 में हाउस नंबर J-3/101 से J-3/107 तक, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, प्रीत विहार
  12. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
  13. निजामुद्दीन पश्चिम (G&D ब्लॉक) क्षेत्र
  14. B ब्लॉक जहांगीरपुरी
  15. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए-176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर 9)
  16. J, K, L और H पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन
  17. G, H और J ब्लॉक पुरानी सीमापुरी
  18. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
  19. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी
  20. दिनपुर गांव 

दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 669 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20 ठीक हुए हैं, जबकि 9 की मौत हुई है। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी खर्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने खर्चों में भारी कटौती करनी होगी। इसके अलावा फेशियल मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी के भी घर से बाहर निकलने के लिए फेशियल मास्क अनिवार्य होगा। कपड़े के मास्क भी उपयोग किए जा सकते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।