लाइव टीवी

गुवाहाटी AIIMS की 7वीं मंजिल से गिरकर डॉक्टर की मौत, हादसा या आत्महत्या, जांच से सच आएगा सामने

Updated Jun 08, 2022 | 23:42 IST

असम के कामरूप जिले में निर्माणाधीन AIIMS की 7वीं मंजिल से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गई। यह दुर्घटना थी या आत्महत्या, जांच के बाद पता ही पता चल जाएगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
AIIMS के डॉक्टर की मौत

रंगिया (असम) : असम के कामरूप जिले में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की 7वीं मंजिल से गिरकर एक डॉक्टर की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे मजदूर जोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने कहा कि डॉक्टर, जिसे फाल्गु प्रतिम दास कहा जाता था। उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, डॉक्टर इमारत की 7वीं मंजिल से गिर गया था। यह दुर्घटना थी या आत्महत्या, हम जांच के बाद पता करेंगे।

हालांकि AIIMS को आधिकारिक तौर पर अभी तक जनता के लिए नहीं खोला गया है, लेकिन संस्थान में कक्षाएं शुरू हो गई हैं, जो गुवाहाटी से करीब 25.5 किलोमीटर दूर चांगसारी में स्थित है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।