लाइव टीवी

जम्मू-कश्मीर में बीती रात डोली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9

Updated Aug 23, 2022 | 06:43 IST

जम्मू कश्मीर में बीती रात भूकंप के दस्तक देने के बाद लोग दहशत में आ गए। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Loading ...
जम्मू-कश्मीर में भूकंप
मुख्य बातें
  • 10 किमी गहराई में था भूकंप का केंद्र
  • कटरा के करीब जलजले ने दी दस्तक
  • किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि सोमवार तड़के कटरा, जम्मू और कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।भूकंप सोमवार तड़के 2:20 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। एनसीएस ने ट्वीट के जरिए भूकंप के बारे में पूरा जानकारी दी मसलन तीव्रता : 3.9,तारीख  23-08-2022, समय- 02:20:32 IST, अक्षांश: 33.07 और लंबा: 75.58, गहराई: 10 किमी, स्थान: 61 किमी पूर्व कटरा, जम्मू और कश्मीर पर हुआ।

शनिवार को राजस्थान में भूकंप
इससे पहले सोमवार को राजस्थान के बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।भूकंप शनिवार दोपहर 2.01 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।एनसीएस ने ट्वीट किया, "तीव्रता का भूकंप: 4.1, 22-08-2022, 02:01:49 IST, अक्षांश: 29.38 और लंबा: 71.45, गहराई: 10 किमी, स्थान: बीकानेर, राजस्थान के 236 किमी एनडब्ल्यू पर हुआ।"

शनिवार को लखनऊ में आया था जलजला
शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का एक और भूकंप लखनऊ के उत्तर-उत्तर-पूर्व में आया। यहां पर भूकंप का केंद्र बहराइच और नेपाल का बॉर्डर था। अच्छी बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।