लाइव टीवी

यात्रियों की अटकी सांस, बीच हवा में एयर इंडिया विमान का इंजन हुआ बंद

Updated May 20, 2022 | 14:05 IST

फर्ज करें कि आप हवाई यात्रा कर रहे हों और आपकी जहाज का इंजन बीच हवा में बंद हो जाए। यकीनन होश उड़ जाएंगे। कुछ ऐसा ही एअर इंडिया के विमान के साथ भी हुई। ए 320 नियो विमान का इंजन बीच हवा में बंद हो गया और विमान की मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी

Loading ...
बीच हवा में एयर इंडिया विमान का इंजन हुआ बंद, मुंबई में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
मुख्य बातें
  • A 320 नियो विमान के इंजन में खराबी आई
  • एअर इंडिया के विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
  • बीच हवा में यात्रियों की अटकी रही सांस

नयी दिल्ली। टाटा समूह द्वारा संचालित एअर इंडिया का ए320नियो विमान उड़ान भरने के महज 27 मिनट बाद मुंबई हवाईअड्डे पर ‍वापस लौट आया क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

इंजन में तकनीकी खराबी
सूत्रों के मुताबिक, उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है। एअर इंडिया के ए320नियो विमानों में ‘सीएफएम’ के लीप इंजन लगे होते हैं।ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली।सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया।

जांच जारी
घटना के बारे में पूछे जाने पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘‘एअर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं। हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है।’’प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।