लाइव टीवी

BJP के पूर्व विधायक की बेटी का वीडियो वायरल, बोली- बेहोशी का इंजेक्शन देते थे पिता, दुखी होकर भागी

Updated Oct 20, 2019 | 00:21 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

भाजपा (BJP) नेता व पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह (Surendra Nath Singh) की लापता बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspFacebook
सुरेंद्र नाथ सिंह
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी का वीडियो
  • पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी ने परिवार पर प्रताड़ना के लगाए गंभीर आरोप
  • सुरेंद्र सिंह की बेटी बोलीं- 10 साल से मेरे घर वाले मुझे परेशान कर रहे हैं इसलिए मैं घर से भागी

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक की बेटी ने अपने पिता और परिवार के खिलाफ प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता पर आरोप लगाते हुए बेटी ने कहा ने कहा कि वो मुझे काफी लंबे समय से प्रताड़ित करते थे और बेहोशी का इंजेक्शन देते थे। दरअसल सुरेंद्र सिंह की बेटी काफी समय से लापता बताई जा रहीं थी

लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की बेटी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कर रही हैं, 'मैं अपने घर से अपनी मर्जी से आई हूं, मैं पहली बार अपने घर से नहीं आई हूं। 10-20 बार पहले ऐसा हो चुका है। 10 साल से मेरे घर वाले मुझे परेशान कर रहे हैं इसलिए मैं बार-बार अपने घर से आ जाती हूं। मेरे मौसी का बेटा सुशील मुझे बहुत परेशान करता है। उसने मुझे मारा भी हैं और परेशान किया इसलिए मैं अपने घर से आई हूं। मैं किसी के साथ नहीं हूं। अपनी मर्जी से आई हूं। मैं किसी भी धर्म के लड़के के साथ नहीं हूं, मैं अपनी मर्जी से आई हूं इसे जाति का मुद्दा ना बनाया जाए। मुझे चैन से जीने जाए। मैं जहां भी हूं अच्छी हूं। मैं मानसिक रूप से एक दम ठीक हूं वो झूठे आरोप लगा रहे हैं। वो झूठे कागजात एकत्र कर सकते हैं। मैं अपने घर नहीं जाना चाहती बस।'

वहीं सुरेंद्र सिंह ने कमला नगर पुलिस स्टेशन में 16 अक्टूबर को अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। एक स्थानीय चैनल पर जो वीडियो चल रहा है उसमें सुरेंद्र सिंह की बेटी कह रही हैं, 'मेरा परिवार मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी एक विधायक के बेटे से कराना चाहता है। मुझे नशे के इंजेक्शन दिए जाते हैं।' सुरेंद्र सिंह की बेटी के वकील ने बताया कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं सुरेंद्र सिंह की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी हैं।

आपको बता दें कि इसी तरह का मामला कुछ समय पहले यूपी के बरेली में ऐसा भी आया था जहां भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने पिता के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी अजितेश कुमार के साथ शादी रचा ली थी। इसके बाद साक्षी ने परिवार पर जान का खतरा होने का आरोप लगाया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।