लाइव टीवी

हरियाणा में BJP का समर्थन करने वाले दुष्यंत चौटाला के पिता आएंगे जेल से बाहर

Updated Oct 26, 2019 | 16:16 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Ajay Chautala: जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला 2 हफ्ते के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspFacebook
अजय चौटाला

नई दिल्ली: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 2 हफ्ते के लिए जेल से छुट्टी मिल गई है। तिहाड़ के डीजी ने कहा, 'अजय चौटाला को फरलो दी गई है और वह आज शाम या कल सुबह बाहर होंगे। उन्हें दो सप्ताह के लिए फरलो दी गई है।' 

पिता को मिली फरलो पर दुष्यंत ने कहा, 'कल आचार संहिता खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिन की फरलो दी गई है। इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे तो मेरे लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है।'

 

अजय चौटाला हरियाणा में शिक्षक भर्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं। 17 नवंबर, 2018 को पार्टी से निकाले जाने से पहले वह इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के सदस्य थे।

जून 2008 में चौटाला और 53 अन्य पर 1999 और 2000 के दौरान हरियाणा में 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति में हुए घोटाले के आरोप लगाए गए। जनवरी 2013 में नई दिल्ली की एक अदालत ने चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला को दस साल की कैद की सजा सुनाई। चौटाला को 3,000 से अधिक शिक्षकों को अवैध रूप से भर्ती करने का दोषी पाया गया। उनकी और उनके पिता की सजा को दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।